राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट कर दिया है। टीम ने कैरेबियंस को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया है।73वें ओवर में वेस्टइंडीज ने 9वां विकेट गंवाया। लंच के बाद के ओवर की 5वीं बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने खैरी पीयर को बोल्ड किया। पीयर 23 रन बनाकर आउट हुए।

विंडीज ने सुबह 140/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 92 रन बनाने में अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। इसी के साथ इंडियन टीम को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली। भारत ने 518/5 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी।टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 5 विकेट कुलदीप यादव ने झटके। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। एलीक एथनाज ने वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
LBW आउट होने से बचे
61वें ओवर में कैरेबियाई बैटर खैरी पीयर रिव्यू लेकर LBW आउट होने से बच गए। वॉशिंगटन सुंदर की बॉल उनके पैड पर लगी और फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया था। ऐसे में पीयर ने रिव्यू लिया। रिप्ले से पता चला कि बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी।

भारत ने फॉलोऑन खिलाया
82वें ओवर की 5वीं बॉल पर वेस्टइंडीज ने आखिरी विकेट गंवाया। टीम पहली पारी में 248 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया है।