चोरों का नाम नहीं बताने पर दलित की तालिबान अंदाज में पिटाई - rashtrmat.com

चोरों का नाम नहीं बताने पर दलित की तालिबान अंदाज में पिटाई

राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा के एक दलित युवक को कुछ लोग मिलकर मारपीट कर रहे हैं। उसे डंडे मार मार कर पूछ रहे हैं चोरी में कौन कौन लोग शामिल थे, उनके नाम बता। बीच- बीच में कोई पीछे से वीडियो बना रहा है और गालियां भी दे रहा है। लड़के को डंडे से खूब मारा गया। जमीन पर गिरा गिरा कर उसे रुई की तरह धुना।


थर्ड डिग्री का इस्तेमाल
आरोपी पुलिस की तरह थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए उससे सच उगलवा रहे हैं। पहले नीला शर्ट वाला व्यक्ति उसे मारता है,फिर लाल शर्ट वाला। उससे बार बार पीछे से एक वीडियो बना रहा व्यक्ति गाली देते हुए कहता है नाम बता चोरी में और कौन -कौन थे। लेकिन वो यही कहता है कि मैं नहीं जानता। कल वाले में मै था।


वीडियो बनाने के पीछे मकसद क्या
लड़के को पटक-पटक कर मारा जाता है। वाह बार-बार यही कहता है मर जाऊंगा। दूसरा व्यक्ति जो वीडियो बना रहा है वीडियो बनाने के पीछे क्या मकसद है वही जाने। लेकिन दो व्यक्ति साकेत लड़के को मार रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि वीडियो बनाने वाले का कोई मकसद है।


तलवे में मारने को कहा
साकेत लड़के को एक व्यक्ति उसका दोनों पैर पकड़ कर ऊपर करता है। दूसरा उसके कमर के नीचे कई डंडे मारता है। लड़का बार बार कह रहा है मैं मर जाऊंगा। वीडियो बनाने वाला कहता है अभी मरेगा नहीं। नाम बता दे नहीं तो तेरे को खूब मारेंगे। मारने वाला दूसरा कहता है इसका चप्पल उतारो और इसके तलवे में मारो। उस लड़के को खूब मारा जाता है,लेकिन उसकी आंखों से आंसू नहीं गिरते। उसे काफी देर तक मारा जाता है। पुलिस सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो के आधार पर क्या कार्रवाई की अभी पता नहीं चला है।