गरियाबंद में अवैध हीरा खरीदने और बेचने वाले गिरफ्तार - rashtrmat.com

गरियाबंद में अवैध हीरा खरीदने और बेचने वाले गिरफ्तार

राष्ट्रमत न्यूज रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हीरे की खदान तीन मुख्यमंत्री बन जाने के बाद भी अब तक नहीं खुली। मगर इलाके में अवैध तरीके से हीरे की खुदाई करके तस्करी करने का काम लगातार जारी है। पुलिस भी यदा-कदा ऐसे लोगों की धरपकड़ करती है। पुलिस ने ऐसा ही एक मामला उजागर किया है। जिसमें हीरा बेचने और खरीदने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


ग्राहक ढूंढ रहा था
पुलिस के मुताबिक थाना गरियाबंद को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ने अपने पास जिला अस्पताल गरियाबंद के सामने रोड पर अपने पास बहुमूल्य खनिज सामाग्री हीरा रखा हुआ है। जिसे बेचने की फिराक में घुमते हुए ग्राहक का इंतजार करते खड़ा है। सूचना पर थाना गरियाबंद से पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल रवाना हो कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम जैन कुमार नेताम पिता स्व बंशीलाल नेताम उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम छिंदौला थाना व जिला गरियाबंद का रहने वाता बताया।

हीरे की तलाश में पायलीखंड की धरती को तस्कर इस तरह खोद रहेे हैं।
छः नग हीरा हुआ बरामद
जैन कुमार की तलाशी ली गई। जिसके लोवर के जेब से एक सफेद कागज में लिपटा हुआ 06 नग हीरा अवैध रूप से मिला। अवैध हीरा रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी जैन कुमार नेताम ने बताया कि अवैध हीरा को रघुराम   साकिन कोसमबुड़ा के द्वारा बेचने के लिए दिया गया है। जिसे जैन कुमार सूरज सोनी और विशाल सोनी पिता संतोष सोनी, साकिन जेल कालोनी बठेना थाना सिटी कोतवाली धमतरी को अवैध हीरा बेचने के लिए घटना स्थल में उसने बुलाया था। दोनों आरोपियांे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रकरण में विवेचना के दौरान पतासाजी करते हुए अवैध हीरे की बिक्री करने वाले आरोपी रघुराम साकिन कोसमबुड़ा को गिरफ्तार किया गया।

– कंकड़ को चावल की तरह चुन कर हीरा ढूढती महिलाएं

कोर्ट में पेश
इस प्रकरण में इण्ड टू इण्ड कार्यवाही करते हुए आरोपियों का कृत्य धारा- 303(2), 3(5) बीएनएस 21(4) खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 का पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों के कब्जे से 06 नग अवैध हीरा के साथ एक नग मोबाइल एक रीयलमि कंपनी का मोबाइल को जप्त किया गया। प्रकरण के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
जैन कुमार नेताम पिता स्व बंशीलाल नेताम उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम छिंदौला थाना व जिला गरियाबंद, सूरज सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 30 साल साकिन जेल कालोनी बठेना थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी,विशाल सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 25 साल साकिन जेल कालोनी बठेना थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी।रघुराम साकिन कोसमबुड़ा थाना व जिला गरियाबंद।

तस्करों को खुली आजादी
पायलीखंड अब भी लोग आते हैं हीरे की तलाश में। चौकाने वाली बात है कि खदान में सुरक्षा के नाम पर सीमेंट की दो जर्जर खंभे हैं,जबकि दूसरा गेट टूटा हुआ है। हीरा निकालने के लिए कोई भी तस्कर खदान में आ जा सकता है। उसकी किस्मत में हीरा है तो आसनी से मिल जाएगा। बारिश में इन्द्रावती नदी में बाढ़ आ जाने से गांव कट जाता है। जिससे पुलिस की पहुंच से यह गांव दूर हो जाता है। जिला खनिज अधिकारी एस.के.मारवा कहते हैं,‘‘1991 के सर्वेक्षण में यहां 3 हजार कैरेट के हीरे की संभावना जताई गई थी। कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से खुदाई का मामला आगे नहीं बढ़ सका। ओड़िसा सीमा पर बसा वन ग्राम पायलखंडी और सेदमुड़ा दोनों स्थानों पर दुलर्भ कीमती रत्न अलेक्जेंड्राइट मिलता है। यह क्षेत्र पर्वतों से घिरा हुआ है। रेल मार्ग यहां नहीं है। मैनपुर ब्लाक में पायलखंडी और सेंदमूड़ा देवभोग ब्लाॅक में आता है। मैनपुर में उच्च कोटि के सागौन के जंगल हैं,जबकि देवभोग चावल के लिए प्रसिद्ध है।