ई आफिस में रीवा संभाग को टाप-10 में पहुंचाएं - कमिश्नर - rashtrmat.com

ई आफिस में रीवा संभाग को टाप-10 में पहुंचाएं – कमिश्नर

 राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो) । कमिश्नर बीएस जामोद ने संभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि कमिश्नर-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से जुड़े बिन्दुओं पर सभी अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिला स्तरीय अधिकारियों से निर्धारित बिन्दुओं के संबंध में नियमित रूप से प्रतिवेदन लें। सीएम हेल्पलाइन में वर्तमान माह तथा 50 दिन से अधिक अवधि में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनका तत्परता से निराकरण कराएं। संभागीय अधिकारी भी लंबित पत्रों के कम से कम पाँच आवेदकों से स्वयं संपर्क करके आवेदन पत्र का निराकरण सुनिश्चित करें। ई आफिस व्यवस्था में सभी अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। ई आफिस में संभागों की ग्रेडिंग में रीवा संभाग प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। संभाग और जिलों की सम्मिलित रैंकिंग में संभाग 11वें स्थान पर है। सभी अधिकारी फाइल क्रियेशन और मूवमेंट में गति लाकर संभाग को सामूहिक रैंकिंग में टाप-10 में पहुंचाएं। जिला स्तरीय कार्यालयों में भी ई आफिस प्रणाली लागू होने की समीक्षा करें।

केन्द्र में किसानों को  परेशानी न हो
कमिश्नर ने कहा कि खाद की नियमित आपूर्ति हो रही है। सहकारी समिति तथा डबल लॉक केन्द्रों से खाद का व्यवस्थित वितरण कराएं। खाद वितरण केन्द्र में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। गेंहू में सिंचाई शुरू होते ही यूरिया खाद की मांग बढ़ेगी। यूरिया का पर्याप्त भण्डारण कराएं। संयुक्त संचालक पशुपालन नए मिल्क रूट निर्माण तथा गौशालाओं के संचालन की निगरानी करें। कामधेनु योजना में लक्ष्य के अनुसार प्रकरण दर्ज कराकर दिसम्बर में ही स्वीकृत और वितरित कराएं।

लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराएं
कमिश्नर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा पीएम विश्वकर्मा के बैंकों में लंबित प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में सभी संभागीय अधिकारी भ्रमण पर जाएंगे। पहला दौरा दिसम्बर माह के तीसरे सप्ताह में सतना जिले के मझगवां ब्लाक में होगा। इसके बाद सीधी जिले के कुसमी और सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक का दौरा होगा। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, उपायुक्त राजस्व एलआर अहिरवार, संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय तथा संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।