बिहार चुनावःसीट शेयरिंग को लेकर उठापटक,कांग्रेस और राजद में खींचतान - rashtrmat.com

बिहार चुनावःसीट शेयरिंग को लेकर उठापटक,कांग्रेस और राजद में खींचतान

राष्ट्रमत न्यूज,पटना/ नई दिल्ली (ब्यूरो)। बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है। जदयू को 102 भाजपा को 101, लोजपा को 24,हम को 10 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में भी बैठक चल रही है। तेजस्वी दिल्ली जाएंगे।राहुल और खड़गे से मुलाकात करेंगे। पप्पू यादव कह रहे हैं कि कांग्रेस की सीट मांग रही है राजद।


राबड़ी निवास पर इमरजेंसी बैठक
एनडीए में कुछ सीटों पर कैंडिडेट्स को लेकर माथापच्ची जारी है। पटना में जेडीयू की बैठक चल रही है तो दिल्ली में अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों के साथ टिकट और कैंडिडेट्स पर मंथन कर रहे हैं।महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर उठा पटक जारी है। राबड़ी आवास पर लालू यादव ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। तेजस्वी यादव भी इस बैठक में मौजूद हैं।बैठक में सहयोगी दलों के साथ-साथ राजद के तमाम बड़े नेता सीट बंटवारे को लेकर अपनी बात रखेंगे।
मामला डिप्टी CM पर उलझा
बैठक के बाद तेजस्वी दिल्ली जाएंगे। जहां राहुल और खड़गे से मुलाकात कर चुनाव में डिप्टी सीएम की घोंषणा करना है या नहीं इस पर भी बात करेंगे। इस बैठक में पशुपति पारस को लेकर भी सारा मामला क्लियर हो जाएगा।

कांग्रेस में ही बात नहीं बन रही

इधर, सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेंच के बीच कांग्रेस ने भी अचानक बैठक की। ऑनलाइन बैठक में दिल्ली से स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर और सीनियर आब्जर्वर जुड़े।कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर नाराज है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से फोन पर बात की है। तेजस्वी यादव आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी और खड़गे से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होगी। खबर है कि मुकेश सहनी और कांग्रेस में ही बात नहीं बन रही है।

सहनी को माले का साथ

मुकेश सहनी सीट शेयरिंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम को लेकर घोषणा करने की बात पर अड़े हुए हैं। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह सब चुनाव के बाद में तय होगा।इन सबके बीच सहनी को माले का साथ मिला है। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि मुकेश सहनी की पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए।

‘पहले राजद ‘मास’ पार्टी थी

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में हो रही देरी पर कहा- ‘पहले राजद ‘मास’ पार्टी थी, लेकिन अब टेक्निकल राजद है। टेक्निकल चीजों में फंस जाएंगे तो सीट शेयरिंग में देरी होगी। पहले हमने कहा कि आप अपने सभी गठबंधन दलों को सम्मान दीजिए। कांग्रेस के हक या कांग्रेस के सम्मान को राहुल गांधी के रहते कोई छीन नहीं सकता हैं।’

NDA में सीट शेयरिंग फाइनल

बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद हैं।इधर, 3 दिन के मान मनौव्वल के बाद चिराग पासवान के साथ NDA में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है, लेकिन अब उपेंद्र कुशवाहा रुठ गए हैं।दरअसल, सीट शेयरिंग फाइनल होने की खबरों के बीच RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के पोस्ट ने हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने X पर लिखा- ‘इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…!

कुशवाहा दिल्ली रवाना

नाराजगी की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली रवाना हुए हैं। पटना एयरपोर्ट में उन्होंने कहा- सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अभी अधूरी है। जो खबरें चल रही हैं कि सीट पर सहमति बन गई है, वो गलत है।बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का बुलावा आया है, दिल्ली जा रहा हूं, वहां दूसरे दौर की बातचीत होगी, इसके बाद जब चीजें फाइनल होंगी तो आपलोगों को बता दिया जाएगा।माना जा रहा है कि गठबंधन में उन्हें 6 सीटें मिल रही है, जबकि वो 20 सीटों की डिमांड कर