राष्ट्रमत न्यूज रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के मैहर जिले में स्थित महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी सफारी एवं जू सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था और पर्यटकों की अनुशासनहीनता का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां कुछ शरारती युवाओं ने सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए 9 महीने के तेंदुए शावक के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि जानलेवा हरकत भी की। सोमवार शाम यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जू प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

तेंदुए के शावक को आवाजें दे रहे
यह घटना जू सेंटर के ‘स्मॉल कार्निवोर शावक बाड़े’ की है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टैंड ऑफ बैरियर के बाहर खड़े कुछ युवा बाड़े के अंदर टहल रहे तेंदुए के 9 माह के शावक को आवाजें दे रहे थे। इनमें से एक युवक ने अपना मफलर जाली के अंदर ले जाकर शावक को पकड़ने के लिए उकसाया। शावक ने जैसे ही मफलर को दांतों से जोर से पकड़ा, युवक उसे झटके से खींचने लगा। युवक ने एक ही झटके में मफलर छीन लिया। वन्यजीवों को छेड़ने की यह हरकत न केवल शावक के लिए जोखिम भरी थी, बल्कि किसी भी पल शावक आक्रामक होकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था।
सोशल मीडिया में हुआ वायरल
तेंदुए के शावक के साथ हुई इस शरारत का खुलासा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट होने के बाद हुआ। यह वीडियो शिवम सिंह बघेल नाम की आईडी से पोस्ट किया गया था। व्हाइट टाइगर सफारी प्रबंधन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।