राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो) । दीपावली पर्व के पूर्व पुलिस अधीक्षक बालाघाट आदित्य मिश्रा ने आज शहर के मुख्य मार्गों पर पटाखा बाजार एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजार में पहुंचकर स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के स्वदेशी दीये खरीदे तथा नागरिकों को “स्वदेशी अपनाने” का संदेश दिया।

आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएंगे।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा किहमारे देश के कारीगर अपने हाथों से मिट्टी के दीये बनाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। यदि हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएँगे तो न केवल अपनी संस्कृति को संजोएंगे, बल्कि इन लोगों को आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएंगे।उन्होंने नागरिकों से दीपावली पर्व सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, पटाखों का सीमित उपयोग करने, तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।