छत्तीसगढ़ में पायलट के सारे पायलट प्रोजेक्ट फेल : BJP - rashtrmat.com

छत्तीसगढ़ में पायलट के सारे पायलट प्रोजेक्ट फेल : BJP

राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर( ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में चल रहे गुटबाजी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता डाॅ विजयशंकर मिश्रा ने कहा कि सचिन पायलट नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।
कांग्रेस दिशाहीन हो गयी
उन्होंने कहा कि पायलट के सारे पायलट प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ में फेल हो गए हैं जिससे साफ है कि कांग्रेस नेतृत्वविहीन और दिशाहीन हो चुकी है। कांग्रेस के वोट चोरी को लेकर कहा कि उन्हें पहले भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अध्ययन करना चाहिए। निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। इसमें कहीं भी वोट चोरी संभव नहीं।

सत्ता-संघर्ष का नया दौर
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने कहा कि लगातार दौरे पर दौरे करके भी कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट एक तो अपने ही सामने बैठकों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के आपसी संघर्ष को देखने के लिए विवश हैं; दूसरे, प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी तक की घोषणा तक नहीं करा पाए हैं। डॉ.मिश्रा ने कहा कि दो साल से ज्यादा हो गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज उधार की  कार्यकारिणी के भरोसे प्रदेश कांग्रेस को चला रहे हैं। इधर, पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में पू्र्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पायलट के सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ जो मोर्चा खोला था, उस एजेंडे को पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे ने आगे बढ़ाया, पर जिला अध्यक्षों की बैठक में बैज और बघेल समर्थकों में जिस तरह तलवारें खिंची, उससे स्पष्ट है कि प्रदेश कांग्रेस में अब ‘पीसीसी’ (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) बनाम ‘बीसीसी’ (भूपेश कांग्रेस कमेटी) के बीच सत्ता-संघर्ष का नया दौर छिड़ गया है।

राजनीतिक आपदा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में इस स्तर की सिर-फुटव्वल चल रही है कि कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। कांग्रेस में जो द्वंद्व की स्थिति है, उससे प्रदेश के नेता ही निपट नहीं पा रहे है तो सचिन पायलट इन हालात में कैसे कांग्रेस की नैया पार लगा पाएंगे और कैसे गुटीय संघर्ष की काजल-कोठरी में खुद को बेदाग व सुरक्षित रख पाएंगे, यह सवाल अहम है क्योंकि यह गुटीय घमासान एक तरह से कांग्रेस में राजनीतिक आपदा का रूप ले चुका है।