नपा नगरवासियों को पीला रही गंदा पानी, अध्यक्ष कर रही डीजल घोटाला - rashtrmat.com

नपा नगरवासियों को पीला रही गंदा पानी, अध्यक्ष कर रही डीजल घोटाला

राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट (ब्यूरो)। शहर में नागरिकों को गंदा,दूषित एवं कथित रूप से जहरीला पानी सप्लाई किए जाने, डीजल घोटाले तथा व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के नेतृत्व में समर्थको ने धरना प्रदर्शन किया। मुंजारे का आरोप है कि नगरपालिका की लापरवाही के कारण शहरवासियों को पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है। कई इलाकों में बदबूदार और गंदे पानी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं,बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।


डीजल खरीदी में फर्जी बिल
पूर्व सांसद ने कहा कि डीजल खरीदी में भारी अनियमितताओं और फर्जी बिलों के जरिए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि नगर पालिका बालाघाट को इतना गंदा पानी दे रही है कि न पीने लायक न कपड़े धोने के काबिल। उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर कई वार्डो में सप्लाई हो रहे गंदे पानी को सेंपल लेकर उसकी बोतले भी रखवाई थी। उन्होंने दावा किया कि यह पानी नगरपालिका द्वारा लोगो के घरों तक सप्लाई करवाई गई थी। पूर्व सांसद ने मांग की है कि नगरपालिका की जलापूर्ति व्यवस्था, पाइपलाइन कार्य और उसकी गुणवत्ता समेत डीजल घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

नपा कार्यालय के सामने खड़े कर दिए टैंकर
क्रांतिकारी पार्टी के धरना-प्रदर्शन की जानकारी पर नपा कार्यालय के सामने सोमवार को सुबह से ही पानी का टैंकर खड़े कर दिए गए थे। इससे धरना-प्रदर्शन का स्थान बदलना पड़ा। इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था। उनका कहना था कि नपा प्रशासन ने डरकर यह कदम उठाया है।

मैंने पकड़ा था डीजल में गड़बड़ी : भारती
नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरतीत ठाकुर ने कहा कि पानी को लेकर टीम काम कर रही है, जहां से शिकायत आ रही है। उसे सही कराते हैं। फिल्टर प्लांट पर अनुभवी कर्मचारी है। पानी की जांच नियमित होती है। जिला अस्पताल से भी पूछा जाता है कि पानी से बीमार होकर तो कोई नहीं आ रहा है।डीजल घोटाला के आरोप पर कहा कि जब मैं अध्यक्ष बनी तो मैंने ही अधिक खपत के मामले को पकड़ा था और इस पर रोक लगवाई। मेरे वाहन का टैंक 55 लीटर का है। मैं केवल नगर भ्रमण के लिए डीजल नपा से लेती हूं। नपा कार्यालय के सामने सडक़ को धरना स्थल न बनाया जाए। इसलिए वहां टैंकर खड़े करवाएं थे। कलेक्टर व एसडीएम से भी इसकी शिकायत की जाएगी ताकि भविष्य में भी वहां किसी का प्रदर्शन न हो।