राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। ग्रामीण थाना क्षेत्र के खुरसोड़ी में हुए सड़क हादसे में घायल 25 वर्षीय एमआर राहुल चौधरी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब राहुल लांजी से दवा कंपनी का काम निपटाकर बालाघाट लौट रहे थे।
शव को बरामद किया
जानकारी के अनुसार, बुधवार को राहुल चौधरी लांजी में चिकित्सकों को मेडिकल उत्पादों की जानकारी देने के बाद बालाघाट आ रहे थे। ग्रामीण थाना क्षेत्र के खुड़सोड़ी चौक के पास एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहुल के दोस्तों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज शुरू होते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पुलिस चौकी ने घटना की जानकारी मिलने पर शव को बरामद किया।
डायरी ग्रामीण थाना भेजी जाएगी
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए डायरी ग्रामीण थाना भेजी जाएगी, जहां से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मृतक राहुल चौधरी जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम टिंगाटोला के निवासी थे। वह पेशे से एमआर थे और पिछले 6-7 वर्षों से बालाघाट में रहकर एक दवा कंपनी के लिए काम कर रहे थे।