बीड़-सेमरिया नहर में तीन युवक गिरे,दो की मौत,एक बचा लिया गया - rashtrmat.com

बीड़-सेमरिया नहर में तीन युवक गिरे,दो की मौत,एक बचा लिया गया

राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर शाहपुर चैकी अंतर्गत नहर में तीन युवक मोटरसाइकिल सहित गिर गए। नहर के पानी का बहाव तेज होने की वजह से दो युवक बह गए। वहीं एक युवक को बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही उनकी मोटर साइकिल भी। मनोज विश्वकर्मा जो की रीवा का है, वहीं शिवम विश्वकर्मा 32 वर्ष,निवासी पहाड़ी खेड़ा जिला सतना का है, उसकी भी मौत हो गयी।


एक सुरक्षित निकाल लिया गया
नहर में तीन युवकों के गिर जाने की सूचना देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में में वहां के लोगों ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल सक्रिय हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो युवक नहर के पानी के तेज बहाव में बह गए।
दोनों युवकों का शव मिला
घटना के बाद आज सुबह एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक विकाश पांडेय के नेतृत्व में सर्चिंग अभियान में जुटी। करीब दो घंटे तक चले सघन रेस्क्यू आपरेशन और कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने नहर के बर्फीले पानी से दोनों युवकों के शव बरामद किए। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोपहिया वाहन भी नहर से निकाल लिया गया। बरामद शवों और वाहन को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।


अंधेरा होने की वजह से हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों युवक रात के समय मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे थे। कोहरा था ही साथ ही अंधेरा था। तीनों युवकों को रास्ते का भ्रम का हो गया।वो रास्ता समझ नहीं पाए और उनकी मोटर साइकिल सड़क से उतर नहर में जा गिरी। जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया।
मृतकों का विवरण-मनोज विश्वकर्मा 28 वर्ष,निवासी एजी कालेज रोड, पडरा, थाना सिविल लाइन। शिवम विश्वकर्मा 32 वर्ष,निवासी पहाड़ी खेड़ा जिला सतना।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।