
Acb reached home on kejriwals charge
ननई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली का सियासी पारा हाई हो गया है।दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा उनके विधायकों और कैंडिडेट्स को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए। केजरीवाल ने सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग ली थी।केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की। इसके बाद LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को मामले की जांच के आदेश दिए।
नोंकझोक और जुबानी जंग तेज
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के AAP प्रत्याशियों को खरीदने के दावे के बाद मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एंट्री हो गई है। केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को एसीबी की टीम पहुंची। एसीबी की तीन सदस्यीय टीम इस मामले की पूरी जांच कर रही है। एसीबी ने इस पूरे मामले की जांच के दौरान अरविंद केजरीवाल से सबूत और 5 सवालों के जवाब मांगे हैं। उधर इस मामले के बाद दिल्ली में काउंटिंग से पहले सियासी पारा हाई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोंकझोक और जुबानी जंग तेज हो गई है।
फॉर्म 17 सी को अपलोड करने से इनकार
केजरीवाल ने चुनाव आयोग (ECI) पर फॉर्म 17 सी को अपलोड करने से इनकार करने का आरोप लगाया। इससे दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में डाले गए वोटों की कुल संख्या का डेटा मिलता है।उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट https://transparentelections.in बनाई है। जिस पर हर विधानसभा के सभी फॉर्म-17 सी अपलोड कर दिए हैं। इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्योरा है। दिनभर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में भी पेश करेंगे, ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके।
फोन करने की क्या जरूरत
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि एक पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि ‘आप’ छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?’
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के पहुंचने के बाद संजय सिंह भी वकीलों की टीम लेकर केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं।
अरविंद केजरीवाल से ACB के 5 सवाल
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किसने पोस्ट जारी किया
- AAP के किन 16 उम्मीदवारों को रुपयों की पेशकश की गई
- जिन लोगों ने रुपयों की पेशकश की उनके फोन नंबर बताएं
- ACB ने रुपयों की पेशकश के बारे में केजरीवाल से सबूत भी मांगे हैं
- ACB ने कहा- सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलाने वालों पर ऐक्शन क्यों न हो?