IPL के तर्ज पर नैमेड़ में आयोजित हुआ NPL क्रिकेट टूर्नामेंट - rashtrmat.com

IPL के तर्ज पर नैमेड़ में आयोजित हुआ NPL क्रिकेट टूर्नामेंट

राष्ट्रमत न्यूज,बीजापुर(ब्यूरो)। जिले के नैमेड़ ग्राम पंचायत में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के सौजन्य से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित एनपीएल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। यह टूर्नामेंट लगभग 15 दिनों तक चला, जिसमें आसपास की कुल आठ टीमों ने भाग लिया।
एमएनसीसी की टीम जीत दर्ज की
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एमएनसीसी (MNCC) और जॉन्टी इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मैच में जॉन्टी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 105 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएनसीसी की टीम ने 11.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की।टूर्नामेंट में जॉन्टी इलेवन के मेंटर इकबाल खान एवं एमएनसीसी इलेवन के मेंटर उमा शंकर जुमड़े रहे।
रुपये व ट्रॉफी का पुरस्कार दिया गया
प्रतियोगिता में जॉन्टी इलेवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे पूर्व मंत्री महेश गागड़ा की ओर से 31,000 रुपये की पुरस्कार राशि ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं द्वितीय स्थान पर रही टीम को मां दंतेश्वरी क्रिकेट क्लब की ओर से 21,000 रुपये व ट्रॉफी का पुरस्कार दिया गया।समापन अवसर पर प्रमुख रूप से दयाशंकर पटेल, अशोक राव, दीपक कोरसा, लछु ओयाम सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।