
Raipur will be made an idol city- minal
रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने सभी 10 नगरीय निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लिस्ट गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को जारी की गई है। यह लिस्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव के नाम से जारी की गई है। रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार घोषित किया गया है। मीनल चौबे पार्टी की सीनियर नेता हैं।
किसे कहां से बनाया उम्मीदवार
रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जदगीश रामू रोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विघानी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से रामनरेश राय को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
नगर पालिका के लिए भी उम्मीदवार घोषित
बीजेपी ने नगर पालिका के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मुंगेली से शैलेष पाठक, पेंड्रा से रितेश फरमानिया, डोंगरगढ़ से रमन डोंगरे, बेमेतरा से विजय सिन्हा, बालोद से प्रतिमा चौधरी, सूरजपुर से देवंती साहू, जशपुर नगर से अरविंद भगत, कोंडागांव से नरपति पटेल और कांकेर में अरुण कौशिक को कैंडिडेट घोषित किया है। गोबरा-नवापारा से ओमकुमार संजय साहू, तिल्दा नेवरा से चंद्रकला वर्मा, आरंग से संदीप जैन, मंदिर हसौद से संदीप जोशी, अभनपुर से शिवनारायण बघेल, महासमुंद से विमल चोपड़ा, बागबाहरा शंकर ताडी, सरायपाली से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। अहिरवारा से नटवर ताम्रकार, कुम्हारी से मीना वर्मा, अमलेश्वर से दयानंद सोनकर को उम्मीदवार बनाया गया है।
नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 जनवरी को आचार संहिता लागू की गई थी। 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। 27 जनवरी नामांकन की आखिर तारीख है। राज्य में सभी 10 निकाय चुनाव में एक ही फेज पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी। जबकि 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।