राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)।संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव कराते प्रतियोगिता में बालाघाट जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन बना।कुल 12 केटेगरी में से 11 स्वर्ण पदक बालाघाट की विभिन्न विधानसभाओं ने अपने नाम किए, जबकि 1 स्वर्ण पदक सिवनी जिले के हिस्से आया।
क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया
जिला कराते खेल प्रशिक्षक सचिंद्र कृष्णन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं बालाघाट, सिवनी, बरघाट, बैहर, कटंगीए लांजी, परसवाड़ा एवं वारासिवनी के खिलाड़ी शामिल हुए। ये खिलाड़ी लगभग एक माह पूर्व विधानसभा स्तर पर चयनित होकर जिला स्तरीय स्पर्धा में पहुंचे थे और अपने.अपने विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में लांजी से शिवानी नेवारे ने स्वर्ण पदक, श्रद्धा भागड़कर, डेविड नेवारे, विधानसभा परसवाड़ा से अनुज लिल्हारे, बालाघाट से करण चैधरी, साहिल तुमसरे तथा प्रणय लांजेवार ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा राधिका डोंगरे ने रजत पदक, पल्लवी लिल्हारे ने कास्य पदक, राजेश भागडकर कांस्य पदक तथा मयंक डोलस कांस्य पदक अर्जित किया। इनमें से 9 खिलाड़ी खेल विभाग के जिला कराटे प्रशिक्षण केंद्र मुलना स्टेडियम के कराते खिलाड़ी हैं। आठ विधानसभाओं की पदक तालिका में से 7 स्वर्ण पदक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मुलना स्टेडियम स्थित कराते सेंटर के खिलाड़ियों ने जीता।