राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट विधानसभा की जनता ने मुझे विधायक बनाया है और आपने जो जिम्मेवारी सौंपी हैं उसके पश्चात अब मेरी बारी है। क्षेत्र के लोगों की सेवा करना और अपने विधान सभा के कार्यो को प्राथमिकता के साथ करना मेरा जिम्मेवारी भी हैं। गांवों वालों की मंशा है कि मोहगांव में ही रहे खरीदी केन्द्र बिरसोला नहीं जाए,ऐसा ही होगा।

बालाघाट विधान सभा काफी बड़ा है
यह बात बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने ग्राम मोहगांव धपेरा में पावर ट्रांसफार्मर लगाने के अवसर प किसान संगोष्ठी में कही। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि आपके आर्शीवाद से विधायक बनी हूं। यह क्षेत्र काफी बड़ा है और मेरा प्रयास है कि वह अपने क्षेत्र में विकास होवें, सड़क पुलिया बने, बिजली की व्यवस्था रहे, पानी की व्यवस्था रहे,स्कूल बिल्डिंग हो,आंगनबाड़ी का अच्छा संचालन होै समूह की बहने को कोई समस्या ना हों।इसके लिये वह सतत प्रयास कर रही हूं।
धान खरीदी केन्द्र बिरसोला नहीं जाएगा
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि मोहगांव में जो पीटीआर लगा वह इस क्षेत्र की बहुत ही जरूरत थी। क्षेत्र के लिये बिजली की समस्या बड़ी चुनौती थी। एक बार आपके यहां पर बिजली के संकट के कारण काफी आक्रोश था। आज यह पीटीआर यहां लगा है। जिससे इस क्षेत्र की बिजली समस्या का निदान हो सकेगा। यहां पर जो बीटीआर लगा है उसमें हमारे विधायक प्रतिनिधि सेवानिवृत्त कर्मचारी गंगाप्रसाद नगपुरे का भी बहुत योगदान हैं। जिसके लिये वह सभी के प्रति धन्यवाद करती हैं। उन्होने कहा कि मोहगांव में धान खरीदी केंद्र स्थल को प्रशासन की ओर से बदलाव किया जा रहा था और उसे बिरसोला भेजा जा रहा था। हमारे यहां के उपार्जन केंद्र को बिरसोला भेजने की जानकारी मुझे हुई तो तत्काल जिला प्रशासन से चर्चा कर उसे रोकने का कार्य किया गया हैं।