कोहरे के कारण IND-SA चौथा टी-20 मैच रद्द,आखिरी मैच 19 दिसंबर को - rashtrmat.com

कोहरे के कारण IND-SA चौथा टी-20 मैच रद्द,आखिरी मैच 19 दिसंबर को

राष्ट्रमत न्यूज,लखनऊ(ब्यूरो)। लखनऊ में गहरा कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से   भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 रद्द कर दिया गया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6 बार कंडीशन का मुआयना किया। लेकिन, रात 9:30 बजे तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया गया।

कोहरा कम होने का इंतजार करते फैंस।

19  को अहमदबाद में खेला जाएगा

5 मैच की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीतकर वापसी की। तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए फिर बढ़त बना ली। आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदबाद में खेला जाएगा।3 घंटे से ज्यादा इंतजार करते रहे फैंस लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 6 बजे से फैंस पहुंच गए थे। वे करीब साढ़े तीन घंटे तक मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोहरा कम नहीं हुआ। ऐसे में फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा।