राष्ट्रमत न्यूज,रीवा (ब्यूरो)। महान फिल्म अभिनेता और निदेशक राज कपूर की 101वीं जयंती पर रीवा में तीन दिवसीय फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में 12 से 14 दिसम्बर तक रेवा फिल्म फेस्टो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धमेन्द्र लोधी शामिल होंगे।
तीन दिवसीय फिल्मोत्सव
तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद, हॉलीवुड अभिनेत्री इलीना, फिल्म अभिनेत्री पूजा चोपड़ा, अभिनेता अर्जुन द्विवेदी, अभिनेत्री विन्ध्या तिवारी, वाइस आर्टिस्ट पारूल भटनागर, मिसेज इंडिया स्नेहल आचार्य, फेमिना मिस इंडिया मान्या सिंह, अभिनेता शांतनु शुक्ला, गायक अविनाश सिंह परिहार तथा हास्य कलाकार रोहित प्यारे अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरेंगे।