
A truck carrying paddy hits a bike rider ,the bike burns to ashes
परसवाड़ा (ब्यूरो)। परसवाड़ा से लामता की ओर धान भरकर जा रहे एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार परिवार को आज टक्कर मार दिया। ट्रक मोटरसाइकिल को दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस बीच घर्षण के चलते मोटर साइकिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक जल कर खाक हो गया। यह संयोग्य की बात है कि ट्रक की टक्कर के बाद दपंत्ति और उनके बच्चे छिटककर दूर जा गिरे। जिससे कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।
बाइक जल कर खाक
ग्राम खरपड़िया निवासी पुरषोत्तम राहंगडाले अपनी मोटर साइकिल से बालाघाट की ओर से वापस अपने गृह ग्राम लौट रहे थे। जहां उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे। वे रास्ते में थे कि तभी रंगोपाठ घाटी के समीप परसवाड़ा की ओर से आ रहे ओव्हरलोड धान से भरे ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे सभी बाईक से गिर पड़े। इतना ही नहीं ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनकी बाइक को घसीटते हुए दूर तक ले गया। उनकी एच.एफ डिलक्स बाइक में अचानक भीषण आग लग गई और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई।
अनफिट ट्रक परिवहन में लगे
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य उपरांत परिवहन कार्य जितनी तेज गति से चल रहा है।उसमें सावधानी की जरूरत है। क्योकि परिवहन कार्य में लगे ओवरलोड ट्रक सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं। उनसे जुडे हादसे भी प्रकाश में आ रहे है। ओव्हरलोड ट्रकों से न केवल सड़कों की दुर्दशा हो रही है बल्कि, आये दिन इस तरह की दुर्घटनाओं में इजाफा होते देखा जा रहा है। जिले में करीब 06 अनुबंधित ट्रांसपोटर्र के 127 ट्रक धान परिवहन कार्य में लगाये गये हैं। जिनमें कई ट्रक अनफीट है। जो धान परिवहन कार्य के दौरान सड़कों पर झुककर चलते हुए नजर आते हैं। कुछ ट्रक थोडी उंचाई पर दम हांफते हुए जमकर धुंआ फेंकने लगते है। इस विषय को लेकर बीते दिनो ही एक प्रेसवार्ता में मीडिया ने विधायक गौरव पारधी और विधायक राजकुमार कर्राहे से सवाल किया था, जहां विधायक गौरव पारधी ने आश्वासन दिया था कि सभी ट्रक जांच उपरांत ही लगाये गये हैं। कोई ट्रक अनफीट नजर आया तो उस पर रोक लगाई जायेगी।
इनका कहना है
हम जल्द ही जिला प्रशासन से ओवर लोड धान वाले ट्रक और रेत से भरे डंपरो की जांच करने की बात करेगें। ट्रकों और डंपरो की फिटनेश व ओवरलोडिग की नियमति जांच होनी चाहिये। साथ ही उनके वाहन अक्सर शराब पीकर वाहन चलाते है, उनकी भी जांच होनी चाहिये। बीते दिनो ही हमारे वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी थी। उसकी हमने एफआईआर भी दर्ज करवाई है। आज परसवाडा क्षेत्र में हादसे की जानकारी लगी है।जहां एक परिवार बाल बाल बचा है। ऐसे वाहनों पर कार्यवाही होनी चाहिये।
गौरव सिंह पारधी, विधायक कटंगी