नक्सलियों के अंडर ग्राउंड डिपो में मिला गोली,बारूद,लांचर - rashtrmat.com

नक्सलियों के अंडर ग्राउंड डिपो में मिला गोली,बारूद,लांचर

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। किरनापुर क्षेत्र के जंगलों सुरक्षा बलों को सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के दो अंडर ग्रांउड डिपो मिले। जिसमें नक्सलियों ने छिपा कर रखे थे गोली,बारूद,लांचर,नक्सली साहित्य के अलावा वायरलेस, रेडियो, मोबाइल, दवाएं, इंजेक्शन, अनाज और नक्सली साहित्य का जखीरा मिला है।जाहिर सी बात है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात के इरादे से ऐसा किये थे। सिरका,मोजाडेरा और अलीटोला के जंगल में जमीन के भीतर छिपाए गए नक्सलियों के दो बड़े भंडार से बात साफ है कि वो सुरक्षा बल के जवानों को छत्तीसगढ़ की तरह कोई भारी नुकसान पहुंचाना चाहते थे।

रिजर्व बेस जोन रहा है
बालाघाट में 3 राज्यों की सीमाएं हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ का रावघाट व अंतागढ़ बेल्ट से जुड़ा है। ये दोनों पूरे देश के कोर नक्सली जोन हैं। जब महाराष्ट्र में पुलिस सी60 कमांडो का दबाव बढ़ता है तो कई नक्सली दल बालाघाट को बैकअप बेस जोन के रूप में इस्तेमाल करते हैं। नक्सली ऐसे डम्प जंगल में गाड़कर रखते हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चला रहे सर्चिग अभियान ने नक्सलियों पर
मिलने वाली सामग्री
पूरी कार्यवाही के दौरान सिरकामोजाडेरा जंगल क्षेत्र से नक्सलियों ने छिपाकर हो सामान रखे थे उसे सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद कर लिया है। मिलने वाली सामग्रियों में   हस्तलिखित चिड्डी विस्फोटक,बीजीएल सेल के 6 पैकेट, लांचर राउंड 11 नग, 303 बोर रायफल के राउंड 9 नग, 12 बोर रायफल के जिंदा राउंड 3 नग, 12 बोर के खाली राउंड 9 नग, मोटरोला वायरलेस ,बैटरी सहित 3 नग, रेडियो, एंड्रायड फोन 4 नग, कीपैड मोबाइल 4 नग, मोबाइल चार्जर 2 नग, बैटरी चेक डिवाइस 1 नग, ट्रिमर मशीन, रांगा सोल्डर 3 नग, सोल्डर किट, पीला डिवाइस बाक्स, सर्जिकल कैची 2 नग, मेडिकल किट, टार्च, 14 पेनड्राइव, 03 हार्ड डिस्क, 17 मेमोरी कार्ड, 02 सिमकार्ड, नीली पन्नी, नायलान रस्सी, लगभग 21 किलो अनाज, दो ड्रम व नक्सल साहित्य बरामद की गई है।