
Dig down and find dinosaurs too
नई दिल्ली। आज देश के विभिन्न राज्यों में क्या क्या राजनीति उठा पटक हुई। उसका सार नीचे है। महाराष्ट्र में कल पर्यवेक्षक दल विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। इसके साथ ही पटना,छत्तीसगढ़,नई दिल्ली,बिहार,यूपी, राजस्थान,झारखंड आदि राज्यों की संक्षिप्त खबरें नीचे पढ़ सकते हैं।
@ यूपी के किसान दिल्ली कूच एक हफ्ते तक नहीं करेंगे। यह फैसला किसान नेताओं की ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। इसके बाद नोएडा एक्सप्रेस-वे से बैरिकेडिंग हटा दी गई और आवाजाही शुरू हो गई है।
@ संभल हिंसा का आज 9वां दिन है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मुरादाबाद में कहा, ‘संभल-बदायूं और अजमेर शरीफ की मस्जिदों और दरगाह के नीचे पहले कभी हिंदू मंदिर रहे होंगे। उससे पहले कुछ और रहा होगा। और उससे पहले कई और चीजों रही होंगी। और उसके नीचे खुदाई करो तो डायनासोर भी मिलेंगे। खुदाई करते रहो और पूरा देश खोद डालो।’
@ संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार पांचवें दिन भी हंगामा हुआ। विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में अडाणी और संभल मुद्दा उठाया। विपक्षी नेताओं ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।
@ TMC से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वे सदन में बेरोजगारी, मणिपुर, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ अडाणी मुद्दे पर हंगामा कर रही है।
@ महाराष्ट्र विधानसभा का रिजल्ट आने के 10 दिन बाद भी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। महायुति यानी भाजपा, शिवसेना शिंदे और NCP में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तय किया गया है।
@ बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें सीएम का नाम तय होगा। 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में सीएम का शपथ समारोह होगा।
@ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गौशालाओं को प्रति मवेशी दी जाने वाली अनुदान की राशि बढ़ाने की घोषणा की है। 25 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए राशि दी जाएगी। CM ने इसकी घोषणा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल के पदभार ग्रहण समारोह में की।
@ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। एक रात वो बस्तर के जगदलपुर में ही बिताएंगे। प्रदेश में नक्सल ऑपरेशन की जानकारी भी लेंगे। वो बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 14 नवंबर की शाम दिल्ली लौट जाएंगे।
@ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, इनके पास कोई काम नहीं है। जो सैलरी पर रखे गए हैं, वो ऐसी बातें फैला रहे हैं। बीजेपी में अशांति है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता खाली बैठे हैं। प्रेम प्रकाश पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल सब खाली बैठे हैं। ये कौन सलाहकार है, कहां का रहने वाला है?
@ छत्तीसगढ़ की सरकार बिहार से चलेगी। इतना राजनीतिक अकाल पड़ गया है बीजेपी में ? राजनीतिक बयान राजनीतिक दे तो कोई बात है, क्या बीजेपी में इतना अकाल पड़ गया कि विष्णुदेव साय के पक्ष में कोई बोलने वाला नहीं है। तनख्वाह में रखे गए लोग बोलेंगे।
@ पटना में सोमवार को इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था। इसमें निवेशकों ने सरकारी सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। निवेशकों ने कहा कि ‘बिहार में बिना मंत्री की पैरवी के कुछ नहीं होता है। हमें कई चुनौतियों से भी गुजरना पड़ रहा है। सरकार तेजी से निवेश करवाना चाह रही है, लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय सुस्त पड़े हैं।’
@ गहलोत राज की एक और योजना को भजनलाल सरकार ने बंद कर दिया है। गहलोत सरकार में साल 2022 में शुरू की गई मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (सीएमएडी) को 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने योजना को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस योजना का 100 करोड़ का बजट था। भजनलाल सरकार अब इसकी जगह नई योजना लाने की तैयारी कर रही है। अगले बजट में नई योजना की घोषणा के आसार हैं।
@ सीएम हेमंत सोरेन को शपथ लिए 5 दिन हो गए। मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। मंत्रिमंडल का पेंच कांग्रेस के खेमे में फंसा है। दिल्ली में सोमवार देर शाम प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राहुल गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि जल्द मंत्री पद पर फैसला हो जाएगा।