नीतीश ने NDA के फार्मूले को बिगाड़ा,कांग्रेस-RJD की एक भी लिस्ट जारी नहीं - rashtrmat.com

नीतीश ने NDA के फार्मूले को बिगाड़ा,कांग्रेस-RJD की एक भी लिस्ट जारी नहीं

राष्ट्रमत न्यूज,पटना/नई दिल्ली(ब्यूरो)। अभी तक कांग्रेस और राजद ने अपने प्रत्याशियों की घोंषणा नहीं किया है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जडीयू ने गुरुवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में 44 लोगों के नाम हैं। इससे पहले बुधवार को 57 कैंडिडेट्स का ऐलान किया गया था। पार्टी इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है।जेडीयू ने चिराग के दावे वाली 5 सीटों अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उससे लगा रहा है कि नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर एनडीए के फार्मूले को बिगाड़ दिया है।

Bihar election,uproar over seat sharing,tussle between cingress and RJD
Bihar election,uproar over seat sharing,tussle between cingress and RJD

जातीय समीकरण का पूरा ख्याल

JDU की 101 लिस्ट में कुल 13 महिलाओं को शामिल किया गया है। 4 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट दिया गया है। 37 से ज्यादा सिटिंग विधायक हैं। 12 मंत्री हैं।जदयू ने कुल सीट बंटवारे में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है। 37 पिछड़ा, 22 अति पिछड़ा, 22 सामान्य,04 अल्पसंख्यक और एक अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया है।

चिराग के दावे वाली 5 सीटों पर JDU ने उतारे कैंडिडेट

JDU ने चिराग के दावे वाली 5 सीटों सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरबा पर भी JDU ने कैंडिडेट उतारे हैं। नीतीश कुमार ने जिस तरह चिराग पासवान को मिली पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उससे लगा रहा है कि नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर एनडीए के फॉर्मूले को बिगाड़ दिया है। बता दें कि पासवान की एलजेपी (R) को 29 सीटें मिली है। इसमें से पांच पर अब जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

सम्राट के लिए छोड़ी अपनी सिटिंग सीट

नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी के लिए अपनी सिटिंग सीट छोड़ दी है। पिछली बार तारापुर जेडीयू के खाते में थी। इस बार यहां से बीजेपी कोटे से डिप्टी CM सम्राट चौधरी चुनाव लड़ेंगे।वहीं परबत्ता सीट भी JDU ने गठबंधन के लिए छोड़ी है। 2020 में परबत्ता जदयू के खाते में थी। जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय हुआ था। बाकी 41 सीटें सहयोगी दलों में बांट दी गई थीं।

फिर से विजय चौधरी

सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी के बेटे के चुनाव लड़ने की सूचना थी, लेकिन पार्टी ने फिर से मंत्री विजय चौधरी को ही उतारा है। मंत्री महेश्वर हजारी के टिकट कटने की चर्चा चल रही थी, लेकिन पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। कल्याणपुर से टिकट दिया है।पार्टी ने मंत्री श्रवण कुमार को नालंदा, मदन सहनी को बहादुरपुर, महेश्वर हजारी को कल्याणपुर और सुनील कुमार को भोरे, सोनबरसा से रत्नेश सदा को मैदान में उतारा है।