राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक व्यक्ति ने सीजेआई पर हमला करने की कोशिश की। सुबह के सत्र के दौरान शख्स ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास किया। व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अदालत कक्ष से बाहर निकाल दिया। इस घटना के कारण कार्यवाही कुछ मिनटों के लिए बाधित हुई, जिसके बाद सत्र फिर से शुरू हुआ।

हम विचलित नहीं हैं
यह घटना उस समय हुई जब मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक पीठ वकीलों द्वारा मामलों की सुनवाई कर रही थी। वकील मंच के पास पहुँचा, अपना जूता उतारा और उसे न्यायाधीश की ओर फेंकने की कोशिश की। अदालत कक्ष में मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हमले को रोका। वकील को तुरंत अदालत परिसर से बाहर ले जाया गया। हंगामे के बावजूद, मुख्य न्यायाधीश ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अदालत में उपस्थित वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा, “इन सब बातों से विचलित मत होइए। हम विचलित नहीं हैं। इन बातों का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।”
भगवान पर टिप्पणी को लेकर थी नाराजगी
गौरतलब है कि खजुराहो के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करने वाली याचिका खारिज करने और सुनवाई के दौरान दिए गए बयानों को लेकर सीजेआई बीआर गवई का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ था। तब मुख्य न्यायाधीश ने इन टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए कहा था- ‘किसी ने मुझे बताया कि मैंने जो टिप्पणियां की थीं, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।’