नई दिल्ली। गोरी चमड़ी का काला धंधा ने ,19 साल की लड़की को अपराध की दुनिया में ऐसा धकेला कि वह फिर बाहर नहीं निकल सकी। और कम उम्र में ही लेडी किलर बन गयी। प्यार में धोखा किसी को भी कातिल बना सकता है। अनु धनखड़ नाम की 19 वर्षीय युवती को अपने हुस्न और चढ़ती जवानी पर गुरूर था। वो भी प्यार में छली गयी। उसके बाद वह हर सुन्दर और रईस युवकों को हनी ट्रैप में फंसाने का धंधा करने लगी। किसी को पैसा लेकर छोड़ देती और किसी को कहीं का न छोड़ती। ऐसे ही एक अन्य युवक को अपने हुस्न के जाल में फंसाया । फिर हनी ट्रैप का फंदा कस दी। और फिर अपने शूटरों के जरिये उसकी हत्या करा दी। अनु रोहतक की रहने वाली है। घटना को अंजाम उसने दिल्ली के मुखर्जी नगर में अपनी पहचान छिपाकर की।
हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड थी अनु
अनु धनखड़ में दिखने में जितनी दिलकश है उतना ही जुर्म करने के तरीके इजाद करने में भी दिलकश है। वह कुख्यात गैगस्टर हिमाशु की गर्ल फ्रेंड है। बर्गर किंग में हुई हत्या के मामले में अपराधी अनु धनखड़ इस साल 18 जून से फरार थी। पुलिस उपायुक्त विशेष प्रकोष्ठ अमित कौशिक ने पीटीआई को बताया अनु धनखड़ बर्गर किंग रेस्तरां में अमन नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल थी। फास्ट फूड आउटलेट के अंदर अमन जून पर तीन अलग अलग ब्रांड की 38 गोलियां चलाई गईं। वारदात के बाद अनु ने राजौरी गार्डन पहुंचने के लिए जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन से ट्रेन ली। इसके बाद वह राजौरी गार्डन से शकूरपुर मेट्रो स्टेशन पहुंची। वारदात से पता चलता है कि शूटरों ने दो से ज्यादा हथियार का इस्तेमाल किया है। अनु को गुरुवार को कटरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कैमरे की फुटेज में अपना सामान ले जाते हुए देखा गया था। उसने अपना चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था।
फिर वापस लौटी नहीं
पुलिस ने बताया कि अनु धनखड़ साइकोलाजी में ग्रेजुएट है और स्कूल में भी पढ़ाई में तेज रही है। अनु के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें हरियाणा के एक मशहूर मिठाई की दुकान के मालिक पर कथित जबरन वसूली का केस भी शामिल है। एक बार वह अपराध की दुनिया मे कदम रखा तो फिर वापस लौटी नहीं।