पटना। । बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लारेंस गैंग ने दो टुक कह दिया कि अपनी राजनीति करो नहीं तो निपटा देंगे। कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव ने सलमान खाने के पक्ष में बोलते हुए लारेंस पर तंज कसा था। अब उसी बात से नाराज होकर लारेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकी दी है।
पप्पू के आवास की रेकी
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का सलमान खान के पक्ष में बोलना अब महंगा साबित हो सकता है। दावा हुआ है कि लारेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव के आवास के पास रेकी है। उनसे बात करने की भी कोशिश हुई है। पप्पू यादव ने बड़े ताव में कहा था कि 24 घंटे के अंदर वो लारेंस को खत्म कर सकते हैं। उसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। पूर्णिया सांसद ने खुद इसकी शिकायत थाने में की है। उनके मुताबिक उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। सरकार को उनकी सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए।
पप्पू यादव ने क्या कहा था
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने कह दिया था कि अगर उनके हाथ में कानून व्यवस्था दे दी जाए वे लारेंस जैसे दो टके के गैंगस्टर्स का पूरा नेटवर्क खत्म कर देंगे। उस बयान के बाद से ही विवाद बढ़ गया था। तभी से माना गया कि पप्पू यादव की भी जान को खतरा है। बताया जा रहा है कि लारेंस जेल में जैमर लगवाकर लगातार पप्पू यादव से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। पप्पू यादव ने एक बार भी उसका फोन नहीं उठाया है।
सलमान के पक्ष में बोलना भारी पड़ा
बताया जा रहा है कि अमन गैंगस्टर के करीबी मयंक नामक शख्स ने भी पप्पू यादव को अपनी हद में रहने की सलाह दी है। कहा गया है कि मैं पप्पू यादव को साफ तौर पर कह दूं कि तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे तुम्हें।