भोपाल। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव शनिवार दोपहर राजधानी स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व को लेकर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि अभी देश में दूध उत्पादन में एमपी का प्रतिशत जो है उसे 20 फीसदी तक ले जाने के लिए काम करना है। हम दूध पर बोनस देने वाले हैं जो लोग 10 से ज्यादा गाय पालेंगे उन्हें सरकार अनुदान देगी।
संगठन का पर्व
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता त्योहारों को मनाने के साथ-साथ संगठन का पर्व भी मनाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद नारी सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम हो रहा है। 1 नंबर को स्थापना दिवस को लेकर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।सीएम यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम 4 दिन तक चलेंगे। गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय सरकार ने लिया है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है।
जीतने ताकत से जुट जाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जीत के लिए सभी लोग पूरी ताकत से जुटे जाए। रीजनल इंडस्ट्री कोक्लेव के माध्यम से संभाग स्तर पर उद्योगों के खड़े होने का मौका मिलेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद विधायक पदाधिकारी अपने क्षेत्र की लोगों की लिस्ट बनाए जिन्हें रोजगार दिया जाना है। 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में इन्वेस्टर समिट होगी। गुजरात विधायकों से अपेक्षा है कि जिला अध्यक्षों के साथ बैठकर विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि एक लोकसभा क्षेत्र के लिए 120 करोड़ के कामों को मंजूरी सरकार दे रही है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 करोड़ रुपए के काम कराए जा रहे हैं।