रांची। चुनाव आयोग ने झारखंड में होने वाले विधानसभा से पहले राज्य के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटा दिया है। आयोग ने राज्य सरकार को अविलंब नए डीजीपी को नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से आईपीएस अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी बनाया गया है।
अधिसूचना जारी
आईपीएस अजय कुमार सिंह को डीजीपी बनाए जाने को लेकर देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई। इससे पहले अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। अजय कुमार सिंह 1989 बैच के आईपीएस हैं। पिछले साल फरवरी में उन्हें झारखंड का डीजीपी बनाया गया था। इससे पहले वो एसीबी में डीजी के पद पर पोस्टेड थे। अजय कुमार सिंह ने राज्य के अलग-अलग विभागों में एडीजीपी रैंक पर सेवा दी है। वो सीआईडी स्पेशल ब्रांच और रेल में भी सेवा दे चुके हैं। अजय कुमार सिंह हजारीबाग और धनबाद के एसपी भी रह चुके हैं। झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के द्धारा डीजीपी को हटाकर नए डीजीपी का आदेश देने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।