मुंबई। दो मिनट का विज्ञापन और बदले में दस करोड़ रुपए। लेकिन अनिल कपूर ने मना कर दिया। इसलिए कि विज्ञापन था पान मसाला का। अनिल कपूर चाहते तो दस करोड़ रुपए के लिए पान मसाला का विज्ञापन कर सकते थे। इसलिए कि इसके पहले भी कई फिल्म स्टार विज्ञापन कर चुके हैं। इस सूची में अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे बालीवुड एक्टर्स के नाम हैं। जो पान मसाला के विज्ञापन में नजर आते हैं। इसके लिए उन्हें मोटी फीस मिलती है। लेकिन अनिल कपूर ने समाज के लिए मिसाल पेश की है। अनिल अपने फैंस को गलत संदेश नहीं देना चाहते।
छवि की चिंता
गौरतलब है कि अनिल कपूर से पहले बालीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स पान मसाला का विज्ञापन कर चुके हैं। शाहरुख खानए अजय देवगन, टाइगर श्राफ, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार पान मसाला जैसे प्रोडक्ट को प्रमोट कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना भी करना पड़ चुका है। 67 वर्षीय अनिल कपूर अपने आप को हमेश फिट रखते हैं। वे नहीं चाहते कि पान मसाला के विज्ञापन के जरिये अपनी छवि खराब करें।