
Yoyth dies to current of 11 kv line
राष्ट्रमत न्यूज,दमोह।दमोह जिले के हटा नगर पालिका क्षेत्र में नवोदय ककराई वार्ड निवासी 36 वर्षीय प्रहलाद नामदेव की 11 केवी लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। प्रहलाद छत पर बारिश के कारण हो रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए बरसाती डालने गया था। इसी दौरान वह छत के बगल से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना शनिवार सुबह 9 बजे की है।
लाइन हटाने की मांग की
मौत के बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर सड़क पर उतर आए। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक भी प्रदर्शन में शामिल हुए। खटीक ने बताया कि इसी वार्ड में पहले भी दो लोगों को करंट लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कई बार बिजली विभाग को पत्र लिखकर रिहायशी इलाके से लाइन हटाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
परिजनों ने तीन मांगें रखी
परिजनों ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली- परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। दूसरी- परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। तीसरी- इलाके से हाई वोल्टेज लाइन तत्काल हटाई जाए। प्रदर्शनकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन मिलने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी है। हटा पुलिस के टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।