
Youth dies in road accident
बालाघाट। जिला अस्पताल में अलग-अलग घटना में हुई युवक और नाबालिका की मौत के बाद शनिवार को अस्पताल चौकी पुलिस ने पी.एम. के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बीमारी के चलते नाबालिग पायल की मौत हो गयी।
अस्पताल चैकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि लालबर्रा थाना अंतर्गत रटेगांव निवासी 22 वर्षीय प्रमोद पिता राधेलाल ठाकरे मोटर सायकिल से अपने मामा के घर खारी जा रहा था। रास्ते में निजली के पास नजीमटोला में एक मोटर सायकिल ने टक्कर मार दी। जिसमें प्रमोद ठाकरे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन गत 14 मार्च की देरशाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चूंकि रात हो जाने से पीएम संभव नहीं होने के कारण शव को सुरक्षित फ्रिजर में रखा गया था। जिसके शव का आज पीएम हुआ। जबकि दूसरी 17 वर्षीय लड़की पायल पिता जोहरसिंह उईके रूपझर थाना अंतर्गत बासी की रहने वाली है, जिसे परिजन गंभीर बीमारी के चलते गत 14 मार्च को शाम शहर के निजी जैन हास्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।