
Youth dies due to drowning in waterfall
बालाघाट। जिले के भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रट्टा के रय्याकसा झरने में नहाने गये 04 युवको में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जहां घटना सुचना मिलने के बाद भरवेली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक का शव बरामद किया और मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामले को जांच विवेचना में लिया है। मृतक की पहचान रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनझारा निवासी 22 वर्षीय अमन शेंडे के रूप में हुई है।