
Yasin used to provide drug delivery from girls in bhopal
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली और चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली से क्राइम ब्रांच ने कई गोपनीय बातें उगलवाई।आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाने का काम करते थे। भोपाल में लड़कियों से ड्रग डिलीवरी कराते थे। इसके एवज में लड़कियों की फ्री में खुराक देते थे। पंजाब और मुंबई तक फैला था इनका नेट वर्क। भोपाल में काॅलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग केस से चर्चा में आए शाहवर उर्फ मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गैमन माल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच राजस्थान जाएगी
सड़क मार्ग के रास्ते ड्रग लाया जाता था। इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग पहुंचाई जाती थी। डिलीवरी देने के लिए कई बार लड़कियों को भेजा जाता था। इस काम के एवज में लड़कियों को ड्रग की फ्री खुराक दी जाती थी। अब क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को लेकर राजस्थान जाएगी।
बार्डर इलाकों में ड्रग की डिलीवरी
पुलिस को यासीन के मोबाइल फोन से एक चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो मिला है। यह मुंबई का रहने वाला है। यासीन के बुलावे पर भोपाल में एक पार्टी अटैंड करने आया था। इसके बाद यासीन उसे हथाईखेड़ा वाले अपने फार्महाउस पर लेकर पहुंचा।यहां इन्फ्लुएंसर को पिस्टल दी और उससे फायरिंग कराई। इसका वीडियो भी बनाया गया। इसी के साथ आरोपियों का पंजाब के ड्रग तस्करों से भी कनेक्शन मिला है। राजस्थान के बार्डर इलाकों में ड्रग की डिलीवरी लेने के बाद उसे भोपाल लाया जाता था।
कई अश्लील वीडियो मिले
यासीन के मोबाइल की जांच में कई अश्लील वीडियो मिले हैं। कुछ वीडियो में वह खुद युवतियों के साथ आपत्तिजनक हरकत करता दिख रहा है। जबकि कुछ वीडियो में युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा जा रहा है।क्राइम ब्रांच ने ऐसे सभी पीड़ितों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पीड़ितों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।