
Yari from pakistan,betrayal from country,diary of jyoti opened raj
राष्ट्रमत न्यूज नई दिल्ली (ब्यूरो)। क्या यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी के पन्ने उसके पाकिस्तानी मुहब्बत के राज खोल देंगे? उसने अपनी डायरी में पाकिस्तान में बारे में जो लिखा है क्या उसे पुलिस उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का पुख्ता आधार बनाने में कामयाब हो पायेगी। अभी तक उससे पूछताछ में पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी करती थी। देश से गद्दारी की है। उसकी डायरी के पन्ने में लिखी बातें यही बता रही है कि उसे पाकिस्तान से मुहब्बत है। साथ ही पाकिस्तान के कई राजनीतिक लोगों से उसकी दोस्ती उसे शक के दायरे में ला खड़ा की है। पुलिस उसका पाकिस्तान से याराना और मुहब्बत का राज उसकी डायरी के पन्ने में तलाश रही है।
डायरी में साझा किया
ज्योति मल्होत्रा के गिरफ्तारी के बाद अब उनके पाकिस्तान प्रेम की एक और झलक सामने आई हैं। यह झलक उनके अपने डायरी में पाई गई है, जो पाकिस्तान टूर से लौटने खुद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने लिखी थी। 2012 के कैलेंडर वाली इस पुरानी डायरी के पन्नों पर ज्योति ने मन की भावनाएं लिखी। यूट्यूबर ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान जो सूचनाएं जुटाईं, यात्रा पर जाने से लेकर आने तक, जो भी अनुभव रहे, उन्हें इस डायरी में साझा किया।
पाकिस्तान में काफी मोहब्बत मिली
ज्योति ने डायरी में लिखा, “पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं अपने देश इंडिया/भारत। इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी मोहब्बत मिली। हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंडस भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त काफी कम था।”
‘एक ही धरती, एक ही मिट्टी’
आगे ज्योति ने लिखा, “सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं। अगर ऐसा कुछ हो जिसको वीडियो में शेयर न किया हो तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं। अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी।”
जितना कहो उतना कम
गुमराह करने की भी कोशिश
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ज्योति की गिरफ्तारी से आईएसआई के एक बड़े माड्यूल के गहरे साजिश का पर्दाफाश हो रहा है कि कैसे तकनीक का इस्तेमाल करके जासूसी नेटवर्क चलाया जा रहा था। ISI ने इस मॉड्यूल में सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले और स्वतंत्र तौर पर काम करने वालों को बड़ी साजिश के तहत शामिल किया था। इनका काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के अलावा पाकिस्तान की एक झूठी तस्वीर पेश करना था। एनआईए, आईबी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ टीम ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है। इस पूछताछ में कई बातें ज्योति द्वारा छिपाने की भी सामने आई है। साथ में ज्योति जांच को गुमराह करने की भी कोशिश कर रही है।
बॉर्डर्स के बारे में ज्यादा जानकारी
ज्योति के वीडियो की जांच करने पर जांच एजेंसियों को एक पैटर्न समझ आया। ज्योति के वीडियो धार्मिक होने का दावा करते थे लेकिन वीडियो में धार्मिक स्थल के बारे में कम जानकारी होती थी लेकिन बॉर्डर्स के बारे में ज्यादा जानकारी होती थी। बॉर्डर्स पर सिक्योरिटी डिप्लॉयमनेट को ज्यादा फोकस किया जाता था। ऐसा ही पैटर्न अफगानिस्तान बॉर्डर से जुड़े ब्लॉग में भी जांच एजेंसियों के सामने आया है। जांच दल अब उसकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जांच कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल, भूटान का दौरा शामिल है।
पाकिस्तान में 20 से दिन ज्यादा रुकी
इसके अलावा 17 मई 2014 को ज्योति पाकिस्तान बैसाखी त्योहार कवर करने गए थी। ये फेस्टिवल दस दिन बाद खत्म हो गया, इसके बाद ज्योति 20 दिन से ज्यादा पाकिस्तान रुकी, फिर वापिस आने के एक महीने बाद चीन गई। ऐजेंसी अब यही पता लगा रही है कि ज्योति फेस्टिवल के बाद पाकिस्तान में कहां-कहां गई, किस-किस से मिली और चीन की यात्रा क्या वहीं पर फिक्स की गई थी।