
Workers dies in CM rise school
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के खैरलांजी में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल में काम कर रहे 45 वर्षीय मजदूर राजेन्द्र राहंगडाले की रविवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।लालबर्रा थाना क्षेत्र के लबादा निवासी राजेन्द्र की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई कुंजीलाल राहंगडाले ने बताया कि सिर और मस्तिष्क में घाव होने से उन्हें शक है कि राजेन्द्र के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने पुलिस से मौत के कारणों की जांच करने की मांग की है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मर्ग कायम कर जांच शुरू
इस मामले में खैरलांजी के उपनिरीक्षक ने बताया कि जब राजेन्द्र को घायल हालत में भर्ती कराया गया था, तब वह बेहोशी की हालत में था। इस कारण उसके साथ हुई घटना का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त को राजेन्द्र को घायल अवस्था में ठेकेदार ने पहले खैरलांजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों को इसकी जानकारी व्हाट्सएप पर फोटो देखने के बाद मिली।खैरलांजी पुलिस ने राजेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।