
Womentold sp, husbands drink and beat them,do something
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के सिहोरा की महिलाओं ने एसपी कार्यालय में आकर एस पी से शिकायत कि उनके गांव में अवैध शराब,सट्टा और जुआ पर कोई नकेल नहीं है। हम सभी चाहते हैं कि पुलिस कार्रवाई करे। पति शराब पीकर आते हैं और मारपीट करते है।कुछ करिये। हम सभी परेशान हैं। इस दिशा में हम चाहते हैं कि पुलिस हमारे लिए सार्थक पहल करे। नशे से है दूरी अभियान का कोई असर हमारे गांव में नहीं दिखा।
गांव में नशे का अवैध व्यापार
महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में अवैध शराब, सट्टा और जुए का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इससे न केवल घरों में विवाद हो रहे हैं, बल्कि युवा पीढ़ी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।जबकि हाल ही में पुलिस ने “नशे से दूरी है जरूरी” थीम पर अभियान चलाया था। इसमें पुलिस ने जमकर मेहनत की थी। लेकिन आज भी गांव-गांव में नशे का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है।
शराब की खुलेआम बिक्री
महिला प्रिती मोहारे ने बताया कि गांव में जगह-जगह शराब बिक रही है। उन्होंने कहा कि पति शराब पीकर घर आते हैं और मारपीट करते हैं। शराब की खुलेआम बिक्री और सट्टा-जुए के कारोबार से ग्रामीण परेशान हैं।पुस्तकला उईके नामक एक अन्य महिला ने बताया कि शराब के नशे में आए दिन दंगा-फसाद और झगड़े हो रहे हैं। पति घर में आकर मारपीट करते हैं और चैन से रहने नहीं देते हैं। पति के नशे की आदत से पूरा घर परेशान है। समझ में नहीं आता क्या करें। हम चाहते हैं कि पति के इस नशे से हमें छुटकारा दिलाने में पुलिस मदद करे।
महिलाएं एस पी से मदद की अपील की
इन अवैध गतिविधियों को बंद करने का निर्णय गांव समाज की बैठक में लिया गया है। महिलाओं ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की कि सिहोरा में चल रही अवैध गतिविधियों को बंद किया जाए, ताकि गांव का माहौल शांतिपूर्ण हो सके। इस दौरान गांव के कुछ जागरूक लोग भी मौजूद थे। महिलाएं एस पी से मदद की अपील की,महिलाओं को एसपी ने आश्वासन दिया है इस दिशा में जरूर कुछ सार्थक पहल की जाएगी।