
Women demonstrated by decorating the loquor shop
भोपाल । भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब की दुकान खुलने के विरोध में रविवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए। उन्होंने प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और फिर आबकारी विभाग का पुतला फूंका। उनका कहना था कि पिछले 6 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विभाग के जिम्मेदारों ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया। मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पुलिस भी पहुंची।
सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी के लोग लगातार छठवें दिन रविवार को भी शराब दुकान की शिफ्टिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। वे ठीक उस जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां शराब दुकान खोली जाना है। प्रदर्शन कर रहे जीतू मलोटिया और विशाल कुरील ने बताया, प्रदर्शन करने के बावजूद अब तक आबकारी विभाग का अमला मौके पर नहीं आया है।
इसलिए विरोधस्वरुप रविवार दोपहर में इलाके में प्रतीकात्मक रूप से आबकारी विभाग की शव यात्रा निकाली और फिर पुतले का दहन किया। प्रदर्शन के दौरान कई महिलाओं ने पुतले को चप्पल-जूतों से भी मारा। साथ ही नारेबाजी की।
पुलिस मौके पर पहुंची, समझाइश दी
इधर, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अशोका गार्डन पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। लोगों का कहना है कि लगातार विरोध के बाद भी दुकान नहीं हटेंगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले लोग धरना, सुंदरकांड का पाठ भी कर चुके हैं।
जनसुनवाई में शिकायत, निराकरण नहीं
सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी के लोग पिछली 3 जनसुनवाई में शराब दुकान को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की भी मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी। महिलाओं ने जल्द दुकान शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।
इन जगहों पर भी विरोध हुआ
- मालवीय नगर: वार्ड नंबर-34 स्थित मालवीय नगर में नई शराब दुकान खुल रही है। इसके पास ही विधायक रेस्ट हाउस, बिड़ला मंदिर भी है। वहीं, घना रहवासी इलाका भी है। इसके चलते लोग विरोध कर रहे थे। हालांकि, अब दुकान पुरानी जगह पर ही रहेगी। ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिली है।
- ऋषिपुरम तिराहा: अवधपुरी के इस प्रमुख इलाके में दुकान शिफ्टिंग का मामला जोर पकड़ रहा था। लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे थे। इस दुकान को अब कुछ दूरी पर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। हालांकि, लोग अवैध कब्जे को तोड़ने की मांग कर रहे हैं।
- डीआईजी बंगला: यहां भी लोग प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि दुकान को अन्य जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए। विरोध के बाद यहां से भी दुकान शिफ्ट की जा रही है।
- बावड़ियाकलां चौक: यहां शराब दुकान खोलने के विरोध में लोग सड़क पर उतर चुके हैं। उनका कहना था कि जिस जगह दुकान खोली जा रही है, उससे सिर्फ 50 मीटर दूर ही अस्पताल और रहवासी इलाका है। वहीं, मंदिर होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।