
Women caught and beaten the seller of raw liquor
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। ग्राम सिहोरा में नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी महिलाओं ने शराब बेचने वालो दो युवकों को पकड़ा।उनकी जमकर पिटाई भी की। गांवों में अवैध कच्ची शराब बेचने वाले युवकों के पकड़े जाने पर रात भर बवाल मचा। सोशल मीडिया में वीडियो भी जारी हुआ। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंच दोनों युवकों को थाने ले गयी।
15 लीटर कच्ची शराब
महिलाओं ने शराब विक्रेता लालजी माहुले और कन्हैया माहुले के कब्जे से लगभग 15 लीटर कच्ची शराब जप्त की। वही मामले की सूचना ग्रामीण थाना पुलिस को भी दी गई। ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर गांवों वालों को शांत करवाया। वही शराब बेचते पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गयी। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।