
Woman congress mambers campaign at block level
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। जिला महिला कांग्रेस ने विधायक निवास पर,महिला कांग्रेस की बैठक की।यह बैठक संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित की गई थी। बैठक में महिलाओं को संगठन सृजन अभियान के विषय में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी वाघाड़े ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा और ब्लाक स्तर पर महिला कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं कांग्रेस की विचारधारा और रीतिनीति से जुड़ सके।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पुष्पा बिसेन, अंजु जायसवाल, नेहासिंह, संदेश सैयाम, विनिता सोनी, विद्या परिहार, शानू राय, जुबेदा अंसारी, सुमन केवलानी, ज्योति उमरे, रूकमणी माहुलेए रंजना चैहान, किरण बघेल, रेशमा कुमरे, सुशीला सरोत, शीला नगपुरे सहित बैहर, परसवाड़ा, लांजी, वारासिवनी और बालाघाट के सभी ब्लाक से पहुंची महिला कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने एक स्वर में कहा इस बार जिले में सबसे अधिक महिला कांग्रेस सदस्य बनाएगें। ताकि अगले चुनाव में इसका लाभ मिल सके।