
Will RSS ask for votes for BJP in delhi- Kejriwal
नई दिल्ली (ब्यूरो)। जैसे जैसे दिल्ली विधान सभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है। दिल्ली का सियासी रंग बदलने लगा है। संदीप दीक्षित का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ। उसने आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की बात कहकर चुनावी रंग को कड़क कर दिया है। इस बीच केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्टी लिखकर पूछा है कि क्या दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे। उन्होंने कई सवाल सघ प्रमुख से किये हैं। कुछ दिन पहले एल जी विनय सक्सेना और दिल्ली सरकार के बीच लेटर वार ने एक नई सियासी तस्वीर बना दी है। अब केजरीवाल का संघ प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखना एक तरीके से एलजी के पत्र पर हमला है।
गौरतलब है कि मीडिया में पिछले कई दिनों से खबर चल रही है कि संघ दिल्ली में बीजेपी के लिए इस बार वोट मांगेगा।केजरीवाल ने संघ प्रमुख से सवाल किया है कि बीजेपी ने पिछले दिनों जो गलत काम किये हैं,क्या संघ उसका समर्थन करता है।
क्या संघ भी चाहता है पैसे से वोट खरीदा जाए
केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि BJP के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करता है? केजरीवाल ने कहा है कि बड़े पैमाने पर गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गियों में रहने वालों के वोट कटवाने की कोशिश की जा रही है जबकि यह लोग कई सालों से दिल्ली में रह रहे हैं, ऐसे में क्या RSS को लगता है कि ऐसा करना भारतीय लोकतंत्र के लिए सही है?आप संयोजक ने अंत में पूछा है कि क्या आपको नहीं लगता कि बीजेपी इस तरह भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही है?
भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही
केजरीवाल ने पूछा कि भाजपा नेता पैसे बांट रहे हैं। पूर्वांचली और दलित लोगों के नाम कटवाने का भी प्रयास कर रही है। वोट खऱीद रही है। क्या RSS को नहीं लगता कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।इसके जवाब में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने कहा- आपकी औकात नहीं है कि आप सरसंघचालक से बात भी कर सकें। जब आप कनाडा में आतंकवादियों से पैसा लेते हैं, तो क्या RSS प्रमुख से पूछते हैं? सचदेवा ने कहा- आपने महिला सम्मान योजना के नाम पर पंजाब और दिल्ली की माताओं-बहनों को एक भी पैसा न देकर धोखा दिया, तब आपने किसी से पूछा? आपका काम ही धोखा देना और मुद्दों से ध्यान भटकाना है।
सियासत में जोरदार हंगामा
सोमवार को आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेता विशाल भारद्वाज ने मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की है। पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व सांसद परवेश वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में वोट के लिए पैसे बांटने के आरोपों को लेकर दिल्ली की सियासत में जोरदार हंगामा हो चुका है।
मतदाता सूचियों में गड़बड़ी कर रही
केजरीवाल दावा कर चुके हैं कि बीजेपी दिल्ली की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी कर रही है। दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। हाल ही में एलजी वीके सक्सेना ने एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी का अपमान किया और उन्हें अस्थाई मुख्यमंत्री बताया। उनकी चिट्ठी पर आतिशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने भी एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि एलजी को गंदी राजनीति करने के बजाए दिल्ली की बेहतरी के बारे में सोचना चाहिए।
सचदेवा बोले- केजरीवाल लोकतंत्र की हत्या करते हैं..
- दिल्ली भाजपा चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाते हैं। देश को बांटने की बात करके लोकतंत्र और संविधान की हत्या करते हैं। दिल्ली की जनता से उन्हें लूटने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली और पंजाब की महिलाओं को महिला सम्मान के नाम पर 1 रुपया भी नहीं दिया।
- मुद्दे को मत भटकाइए और बताइये कि आपने किस तरह से दिल्ली को लूटने का काम किया है। इसके लिए दिल्ली की जनता की तरफ से माफी मांगिए। आप बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों को दिल्ली में रहने देते हैं। क्या आप किसी से पूछते हैं? आप दिन-रात संविधान और लोकतंत्र की हत्या करते हैं। आप देश के टुकड़े करने की बात करते हैं।
- उम्मीद है कि नए साल में केजरीवाल झूठ बोलना बंद कर देंगे। वे अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे। उन्हें शपथ लेनी चाहिए कि वे देश विरोधी ताकतों से चंदा नहीं लेंगे। दिल्ली की जनता से झूठे वादे नहीं करेंगे।