
Will protestif selling of liquor in tea gumti is not stopped
बालाघाट (ब्यूरो)। सोम कंपनी चाय गुमठी और गांव गांव में अवैध शराब धड़ल्ले से बेच रही है। जिससे गांव में शराबियों की संख्या बढ़ने से महिलाओं को कई परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। परसवाड़ा के विधायक मधु भगत पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की चुप्पी से नाराज हैं। धमकी देते हुए कहा यदि शराब की पैकारी बंद नहीं हुई तो जिले में महिलाओं के लेकर आंदोलन किया जाएगा। सोम कंपनी गांवों को शराबी गांव बना रही है।
जिले भर में कच्ची शराब से लेकर पक्की शराब की अवैध ब्रिकी का खेल जोरांे पर है। यहां तक कि अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदारो ने गांव गांव में अपने पैकारे भी तैयार कर लिये है।जिनके कंधे पर शराब पेटियों का बोझ डालकर कारोबार को गति दी जा रही है। पुलिस विभाग और आबकारी विभाग की चुप्पी बताती है कि उनकी शह पर यह सब धंधा चल बढ़ रहा है।
आंदोलन करेंगे महिलाओं के साथ
बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा से विधायक मधु भगत ने आरोप लगाया है कि मेरे क्षेत्र हट्टा, राजेगांव, समनापुर जैसे दर्जनों गांव में छोटी छोटी चाय की दुकान होटलों जैसे बहुत सारी जगह पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है।जिसकी शिकायत मुझे आए दिन मिल रही है। विधायक मधु भगत का कहना है कि अवैध शराब क्षेत्र में सोम कंपनी बेच रही है। वहीं ठेकेदार और उनके मैनेजर छोटी छोटी दुकानों में अवैध शराब बिकवा रहे हैं। जिससे कि क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। युवा नशे के गिरफ्त में फंस रहे हैं। यदि प्रशासन इस ओर जल्द सख्त कार्रवाई नहीं किया तो बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ सड़को पर उतरकर आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा। विधायक ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को फोन कर अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने को कहा।
अवैध शराब पुलिस बिकवा रही
गौरतलब है कि शराब का ठेका 300 करोड़ में दिया गया है। जिले भर में लगभग 93 शराब दुकाने संचालित हो रही है। अगर ठेकेदारों के द्वारा नियत स्थान से शराब बेची जाती है तो उन्हें व्यापार में लाभ नहीं मिलेगा। कच्ची शराब पीने वालों की संख्या बढ़ जाएगी। जिले में ठेकेदारो ने गांव गांव अंग्रेजी शराब ब्रिकी के लिए पैकारे तैयार कर लिये है और कच्ची शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने के लिये आबकारी विभाग से लेकर पुलिस विभाग का सहयोग ले रहे है। सरकार को बड़ा राजस्व देने के लिये नियम विरूद्ध आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ठेकेदारो को सहयोग कर अवैध शराब ब्रिकी में सहयोग पहुंचा रहे है।