
Wife says i will choose in plastic drums
ग्वालियर। मेरठ कांड के बाद से देश में पत्नियों के जुल्म की दास्तान अब केवल सोशल मीडिया में ही नहीं थाने तक पहुंच रही हैं।ग्वालियर में जन सुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला आया है, जिसने पुलिस अफसरों को हैरान कर दिया। पति का कहना है कि पत्नी कहती है सौरभ की तरह तेरे को प्लास्टिक के ड्रम में भरकर चुनवा दूंगी। अभी उसकी पत्नी किसी और के साथ रह रही है। जाहिर सी बात है कि घरेलू हिंसा का स्वरूप समाज में बदल गया है ।
दिप्ती सिंह तोमर महिला थाना प्रभारी
निगम में सफाई कर्मचारी है
ग्वालियर में ये फरियाद एक युवक ने मंगलवार को एसएसपी से की है। अजय डागौर नगर-निगम का कर्मचारी है। 15 साल पहले उसने परिवार के खिलाफ जाकर सोनिया नाम की एक महिला से लव मैरिज की थी। सोनिया के पहले से हुई दो बेटियों को भी अपनाया था। कंपू थाना स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास गड्ढे वाला मोहल्ला निवासी अजय डागौर मंगलवार को एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा। उसने खुद को पत्नी प्रताड़ित बताया। अजय ने अफसरों को बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। आठ हजार रुपए हर महीने कमाता है।
पत्नी किसी और के साथ रह रही है
अजय ने अपनी शिकायत में कहा कि 12 साल तक सब कुछ ठीक चला। हम दोनों का छह साल का बेटा भी है। तीन साल पहले पत्नी की जिंदगी में एक नया लड़का आया। उससे दोस्ती होते ही वह मुझे परेशान करने लगी। कुछ समय से वो उसी लड़के के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है।अजय के आवेदन पर मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है।

सीमेंट डालकर चुनवा दूंगी
अजय ने बताया कि पत्नी कहती है- मेरठ कांड की तरह तेरे टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर चुनवा दूंगी। पता भी नहीं चलेगा तू कहां गायब हो गया।
पत्नी से मेरी जान को खतरा है
अजय ने बातचीत में कहा कि मेरी जान को खतरा है। मेरी पत्नी कभी भी मेरे साथ मेरठ कांड जैसी हरकत कर सकती है। वो नशा भी करती है। बेटियों को भी गलत संगत में डाल दिया है, इसलिए मेरी मदद की जाए और पत्नी पर मामला दर्ज किया जाए।