
Why is distance from drug addiction in life,student have known
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। खैरलांजी महाविद्यालय में नशा मुक्ति जन अभियान के अंतर्गत नशे से दूरी है जरूरी विषय पर 17 जुलाई को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य केएल हिवारे एवं खैरलांजी थाना प्रभारी रामसिंह पटेल तथा स्वामी विवेकानंद कॅरिअर मार्गदर्शन योजना कार्यक्रम प्रभारी रोहित कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे किया गया। इस दौरान एसआई अंकित उपाध्याय, एसके अब्दुस शमीम, डॉ.उमेश सिंह कुशवाह, आईंपी सलामे, डॉ.अशोक टेम्भूर्ने, वीरेंद्र पटले, श्रीमति पूनम गुप्ता, अमर सिंह गोंड, डॉ.विवेक खरगाल एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ व छात्र छात्राऍ उपस्थित थे।

विस्तृत जानकारी दी गई
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य श्री हिवारे द्वारा नशे से दूरी है जरूरी विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया जीवन में क्यों जरूरी है नशे से दूरी।वहीं थाना प्रभारी श्री पटेल द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर पीपीटी के माध्यम एवं टेली फिल्म, लघु फिल्म के माध्यम से विभिन्न बिन्दुओ पर विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के अंत मे “नशे से दूरी हैं जरूरी “विषय मे विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का मंच का संचालान श्रीमती पूनम गुप्ता के द्वारा किया गया।