
While isssuing the resolution letter shah called kejjriwal a liar
नई दिल्ली (ब्यूरो)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने आज दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों की राय लेकर बीजेपी ने संकल्प पत्र तैयार किया है। 62 तरह की समूह बैठकें हुई। इस तरह हमारा संकल्प पत्र अस्तित्व में आया। उन्हांेने अरविंदा केजरीवाल को लेकर कहा कि इसके जैसा झूठा आदमी मैंने जीवन में नहीं देखा। इसने मोहल्ला क्लिीनिक के नाम पर दिल्ली वालों को ठगा। 51 करोड़ से अधिक राशि खर्चकर अपने लिए शीशमहल बनाया।
4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन साल में यमुना को साफ करने, 1,700 अनधिकृत कॉलोनियों में पूर्ण मालिकाना हक प्रदान करने और गिग श्रमिकों और मजदूरों के लिए कल्याणकारी उपाय करने का शनिवार को वादा किया। बीजेपी के घोषणापत्र में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सालाना 4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा का भी वादा किया गया है। आइए जानते हैं बीजेपी के तीनों संकल्प पत्र में दिल्लीवालों के लिए क्या-क्या है।
केजरीवाल झूठा इंसान
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने केजरीवाल जैसा झूठा इंसान अपने पूरे जीवन में नहीं देखा है। अभी कुंभ लगा है, केजरीवाल डुबकी लगा लो तो झूठ बोलने के पाप कट जाएंगे।शाह ने AAP सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों और मंदिरों, गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा। सबके ठेके दे दिए, हजारों करोड़ का घोटाला किया। केजरीवाल ने हर चुनाव में झूठे वादे किए हैं। भाजपा कोरे वादे नहीं करती।इससे पहले 7 जनवरी को भाजपा ने संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को ‘विकसित दिल्ली की नींव’ बताया था। इसके बाद 21 जनवरी को संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने जारी किया था।
उधर, केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी करने वाली है। वो इसमें जरूर बताए कि उनका प्लान और विजन क्या है। केजरीवाल ने BJP से यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) का विजन कॉपी न करना।
1. 1.8 लाख लोगों से सुझाव लेकर मेनिफेस्टो बनाया
अमित शाह ने कहा कि हम चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते हैं। बीजेपी कोरे वादे नहीं करती है। एक लाख आठ हजार लोगों ने अपना सुझाव दिया। 62 प्रकार के समूहों की बैठक की गई। ये सुझाव, दिल्ली का बजट और दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र बनाया गया है।
2. 51 करोड़ से ज्यादा खर्च क शीश महल बनाया
शाह ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने ढेर सारे वादे किए थे, जिन्हें पूरा करने के लिए इनके पास न उत्साह है न संकल्प। कहा था कि मैं, मेरी सरकार और कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेगा। बंगला लिया 10 साल से रह रहे हैं। 51 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिया, 4 बंगले मिलाकर एक शीश महल बनाया। करोड़ों के पर्दे, लाखों के सोफा और एलईडी हैं। पूछता हूं अन्ना के आंदोलन से एक पार्टी ने जन्म लिया। कहा था कि न गाड़ी लेंगे और न घर।
3. मोहल्ला क्लिनिक बनाकर AAP ने लोगों को ठगा
शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मोहल्ला क्लिनिक बनाकर दिल्ली को ठगने का काम किया है। वो पूछते हैं कि ऑपरेशन कराना है, कहां जाएं। मोहल्ला क्लिनिक के अंदर ऑपरेशन, एक्स-रे हो रहे हैं क्या। क्या विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर आप अस्पतालों के वादे से मुकर गए। बिस्तरों की संख्या दोगुना करने, 7 दिन स्वच्छ और मुफ्त जल देने का वादा भी नहीं निभाया।
संकल्प पत्र-3
- पार्टी के सत्ता में आने पर 1,700 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को संपत्तियों का पूर्ण मालिकाना हक मिलेगा, जिससे बिक्री, खरीद और निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।
- बीजेपी ने ‘गिग वर्कर्स’ और मजदूरों के लिए कई नई योजनाओं और कल्याणकारी उपायों का वादा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ बनाएगी और 10 लाख रुपये का बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर देगी।
- पारदर्शी तरीके से 50,000 सरकारी पदों को भरने, स्वरोजगार के 20 लाख अवसर पैदा करने और एक भव्य महाभारत कॉरिडोर विकसित करने का भी वादा किया।
- शाह ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली में सड़कें बनाने पर 41,000 करोड़ रुपये, रेलवे लाइन बिछाने पर 15,000 करोड़ रुपये और हवाई अड्डों पर 21,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
- बीजेपी के घोषणापत्र में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को दिल्ली मेट्रो में सालाना 4,000 रुपये तक की मुफ्त यात्रा का भी वादा किया गया है।