
When the period came in navratri the women committted sucide
झांसी । आधुनिकता के इस दौर में लोगों की सोचने समझने की क्षमता तेजी से गिरते जा रही है और जरा-जरा सी मुसीबत पर जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग बेरोजगारी, गरीबी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर लेते हैं। लेकिन एक महिला ने इस बात पर खुदकुशी कर ली क्योंकि वह नवरात्रि का व्रत नहीं रख पाई और माता की आराधना नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि महिला को नवरात्रि के पहले ही दिन ही पीरियड हो गया, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली।
नवरात्रि के पहले दिन ही पीरियड आ गया
मामला झांसी जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले की है, जहां 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी। बताया गया कि प्रियांशा नवरात्रि में माता का व्रत करना चाहती थी और इसके लिए पूरी तैयारी कर रही थी। लेकिन नवरात्रि के पहले दिन ही प्रियांशा को पीरियड आ गया, जिसके चलते वह न तो व्रत शुरु कर पाई और न ही देवी मां की पूजा अर्चना कर पाई।
प्रियंशा को काफी समझाया
प्रियांशा के पति की मानें तो इस बात से प्रियांशा दुःखी हो गई। हालांकि उसने प्रियंशा को काफी समझाया, लेकिन अगले दिन जब वह दुकान पर गया तभी प्रियांशा ने जहर खा लिया। जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया, जहां इलाज से उसकी हालत में सुधार हो गया। वह अपनी पत्नी को वापस अपने साथ घर ले गया। घर पर उसकी तबीयत बिगड़ गई तो फिर उसे झांसी जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसने ऐसा कदम उठा लिया
मृतका के पति मुकेश सोनी ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंशा कहती थी कि माता बैठेंगी तो वह पूजा करेगी। उसने मुझसे पूजा का सामान मंगवाया था। मैंने सामान लाकर उसे दे दिया, लेकिन नवरात्रि के दिन ही वह पीरियड्स हो गई जिससे बाद प्रियांशा दुखी होकर बोली कि उसने पूरे साल भर इसके लिए तैयारी की लेकिन अब वह इससे वंचित हो गई। बाद में उसने ऐसा कदम उठा लिया।
डिप्रेशन में चली गई थीं
डिप्रेशन में चली गई थीं प्रियांसा मेरे समझाने के बाद भी प्रियांसा काफी परेशान लग रही थी। इसके बाद दोपहर 3 बजे उसने मुझे फोन किया और घर आने का कहा। इस तरह से उसने पहले कभी बात नहीं थी। मैं डर गया कि कोई बात नहीं है। इसलिए मैं तुरंत घर पहुंचा। जैसे ही मैं घर पहुंचा तो उसने रोना शुरू कर दिया। रोते हुए बोली- मैं पूजा और व्रत नहीं कर पा रही हूं। इस बात से मुझे बहुत हर्ट हो रहा है।मैंने फिर उससे कहा- अरे कोई बात नहीं है। ये तो सबका महिलाओं के साथ होता है। इसमें क्या दिक्कत है। अगली बार व्रत कर लेना। प्रियांसा को समझाकर मैं फिर दुकान लौट गया।इसके बाद प्रियांसा ने शाम 5 बजे जहर निगल लिया। जैसे ही मुझे जानकारी हुई तो मैं उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा।मेरा सबकुछ लूट गया।