
When mahant raju abused mulayam ,sp got angry
लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजूदास अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में आ जाते हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ महंत राजू दास के अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजूदास का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है।
बयान का स्क्रीनशॉट एक्स पर
समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने भी आपत्तिजनक बयान का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि ये बाबा है? इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला बाबा हो सकता है? अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया। यूपी पुलिस इस व्यक्ति के ऊपर श्रद्धेय नेताजी के ऊपर गलत टिप्पणी करने के लिए जल्द से जल्द करवाई करे। वहीं हिंदू महासभा ने हनुमान गढ़ी के पुजारी के बयान का पुरजोर समर्थन किया है। शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वालों की महाकुंभ में कोई जगह नहीं है।
राजू दास के खिलाफ FIR
सपा नेताओं ने राजूदास के उस बयान पर नाराजगी जताई है। सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर राजूदास का फोटो जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं सपा नेताओं ने मंगलवार को राजू दास के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। इसके अलावा कई पदाधिकारियों ने विरोध किया है।
मुलायम की फ़ोटो जरूरत नहीं
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हिंदू महासभा राजूदास का पुरजोर तरीके समर्थन करती है। अगर मुलायम सिंह यादव की तस्वीर या मूर्ति लगवानी है तो हज हाउस, कब्रिस्तान और मक्का-मदीना में लगवाइए। लेकिन महाकुंभ में मुलायम सिंह की फ़ोटो और मूर्ति लगाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम के नाम से जाना जाता है।उन्होंने कहा कि इस देश में कोई धरती पुत्र बन जाता है तो कोई राष्ट्रपिता, अम्मा, फॉदर बन जाता है। सब स्वघोषित नेता है। अब मुल्ला मुलायम को पीडीए का फॉदर कहा जा रहा है। शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि क्या मुलायम ने आजीवन पाप किया है जो कुंभ में स्थापित ही कर दिया गया है।