
What are you looking for on google with muskan and sahil
नई दिल्ली (ब्यूरो)। मुस्कान और साहिल के बारे में इस समय लोग बहुत कुछ जानना चाहते हैं। खासकर टीनएजर। लड़कियों में यह जानने की उत्सुकता है कि मुस्कान की उम्र कितनी है। उसका दिल साहिल पर कैसे आ गया। बेरोजगार साहिल ने मुस्कान के दिल में घर कैसे बना लिया। इतना ही नहीं 13 दिन की मर्डर पार्टी में किस किस दिन मुस्कान और साहिल ने क्या क्या किया। क्या मुस्कान वाकई मंे सेक्सी दिखती है। आखिर उसमें ऐसा क्या था, जो साहिल का दिल एक बच्ची की औरत पर आ गया। कहीं यह लव जिहाद तो नहीं है। क्या वाकई में साहिल तांत्रिक था। उसने अपनी तंत्र विद्या से मुस्कान को सम्मोहित कर लिया था। मुस्कान के बारे में तरह तरह की बातें जानने की उत्सकुता में लोग गुगल पर सर्व कर रहे हैं। हो सकता है यह खबर पढ़ते पढ़ते आप के भी मन में मुस्कान और साहिल के बारे में जानने की कुछ इच्छा हो जाए।
सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर उसके शरीर को चार टुकड़ों में काटने वाली मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल इस समय जेल में बंद हैं । मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में बंद कर सीमेंट भर दिया था और घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश चले गए थे । मंगलवार को बदबू फैलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी । इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया । मेरठ के इस हत्याकांड ने हर किसी को हैरान कर दिया । लोग बस यही सोच रहे हैं कि कैसे एक पत्नी इतनी बुरी तरह से अपने पति की हत्या कर सकती है । सौरभ हत्याकांड के बाद से लोग Google पर इस केस के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं । आखिर मुस्कान कौन है और साहिल से उसका क्या रिश्ता था, ऐसे सवाल लोग Google पर सर्च कर रहे हैं।
लोग Google पर मेरठ मामले की डिटले सर्च कर रहे हैं. बता दें कि स्थानीय अदालत द्वारा मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है । जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं । मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. जेल अधिकारी मुस्कान और साहिल का नशे का आदी होना, इसकी वजह बताते हैं. अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद नशीला पदार्थ नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ने लगी है और दोनों को बेचैनी, घबराहट तथा दौरे पड़ रहे हैं।
2.मुस्कान का पूरा नाम क्या है
मुस्कान का पूरा नाम मुस्कान रस्तोगी है । मुस्कान ने साल 2016 में साहिल से शादी की थी. इस शादी से इन्हें एक बेटी भी हुई. जिसकी आयु 6 साल की है।
3. मुस्कान रस्तोगी का इंस्टाग्राम तस्वीरें
कई लोग मुस्कान का इंस्टाग्राम अकाउट क्या है, ये भी Google पर सर्च कर रहे हैं । साथ ही मुस्कान की फोटो को भी खूब सर्च किया जा रहा है।
4.मुस्कान की आयु कितनी है
उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी की आयु 27 साल बताई जा रही है. जबकि प्रेमी साहिल शुक्ला 25 साल का है।
5. सौरभ और मुस्कान की लव स्टोरी
पुलिस ने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था । पुलिस ने बताया कि सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था । मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी और कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी । शादी के कुछ समय बाद ही मुस्कान सौरभ के साथ घर को छोड़कर चले गई थी।