
नई दिल्ली । इंडियन एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में इस बार के मेहमान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ रहे । इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। चंद्रचूड़ ने लोगों से जजों पर भरोसा करने का आग्रह किया।
भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश नई दिल्ली में आयोजित एक्सप्रेस अड्डा में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का विषय.आधुनिक भारत में न्यायपालिका की भूमिका । इस दौरान उन्होंने 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा करते हुए सीजेआई की तस्वीरों के राजनीतिक संदर्भ पर सवालों का जवाब भी दिया।
हम पर भरोसा करें
डीवाई चंद्रचूड़ ने जनता से न्यायाधीशों पर भरोसा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच संवाद भले ही इनमें से कुछ आदान.प्रदान सामाजिक सेटिंग्स में हों अदालत के कामकाज की एक नियमित अनिवार्यता है। जैसा कि मैंने कहा है डील इस तरह कभी नहीं की जाती हैं तो कृपया हम पर भरोसा करें। हम यहां सौदेबाजी करने के लिए नहीं हैं।डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा प्रधानमंत्री एक नितांत निजी कार्यक्रम के लिए मेरे घर आए यह कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था। मुझे लगता है कि आप जानते हैं इसमें कुछ भी गलत नहीं था इसका सीधा सा कारण यह है कि ये न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच यहां तक कि सामाजिक स्तर पर भी सामान्य मीटिंग हैं।