
Wars call,panic in pakistan,rajnath spoke in america
नई दिल्ली (ब्यूरो)। पहलगाम की घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। न्यूज एजेंसी PTI ने डिफेंस सोर्स के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से फोन पर बात की। हालांकि इसकी डिटेल सामने नहीं आई है। भारत एक तरफ लगातार बैठकें कर रहा है।वहीं पाकिस्तान उठा बैठक कर रहा है। अमेरिका और चीन से मदद मांग रहा है। वहीं भारत की तीनों सेनाओं को प्रधान मंत्री ने पूरी तरह से छूट दे दी है। दो टुक कह दिया है कि कैसे निपटना है। किस तरीके से यह तय कर लें। हमें परिणाम चाहिए। इस बीच पाकिस्तान लगातर सीमा पर फायरिंग कर रहा है। भारतीय जवान सीधा जवाब दे रहे हैं।
बड़े पैमाने पर अभ्यास
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से 30 अप्रैल से 3 मई तक गुजरात तट के पास अरब सागर में नौसेना बड़े पैमाने पर अभ्यास कर रही है। इस दौरान किसी भी असामान्य गतिविधि के प्रति युद्धपोतों को सतर्क रखा गया है।हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोतों से कई एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग कर सफलतापूर्वक लंबी दूरी के सटीक हमलों की तैयारी को साबित किया था। अब भारतीय नौसेना कई तरह के अभ्यास में जुटी है जिसमें मिसाइल फायरिंग और युद्धाभ्यास शामिल हैं।
सेना ने भी करारा जवाब दिया
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से एलओसी के उस पार से बिना उकसावे वाली फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया।
पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी
इस बीच नेवी का जंगी जहाज INS-सूरत गुरुवार को पहली बार सूरत के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया गया है। यहां नेताओं और नेवी अफसरों ने इसका स्वागत किया।न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इंडियन नेवी ने अपने सभी वॉरशिप को अलर्ट पर रखा है। पिछले दिनों अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस की गई। गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट पर रखा गया है।उधर, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों पर अपने झंडे फिर लगा दिए हैं। एक दिन पहले पाक ने चौकियों से झंडे हटा दिए थे। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है।
तोपें और रडार तैनात
पाकिस्तान ने भारत की सीमा से सटे इलाकों में अपनी सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया- पाकिस्तान ने राजस्थान के लॉन्गेवाला और बाड़मेर के पास एयर डिफेंस सिस्टम, तोपें और रडार तैनात किए हैं। पाकिस्तान की वायुसेना फिलहाल तीन बड़े युद्ध अभ्यास कर रही है। पाकिस्तान की सेना को चीन से नई SH-15 तोपें भी मिल रही हैं, जिन्हें अब सीमा के पास तैनात किया जा रहा है।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” आतंकियों को चुन-चुन के मारेंगे। आतंक पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। इसे जड़ से उखाड़ देंगे। हमला करन वाले आतंकी बचेंगे नहीं। आतंकवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी।अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करके सोचता है कि यह उनकी बड़ी जीत है, तो एक बात समझ लें, यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारा संकल्प है कि इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है और इसे पूरा किया जाएगा। न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया इस लड़ाई में भारत के साथ खड़ी है, दुनिया के सभी देश एक साथ आए हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। मैं इस संकल्प को दोहराना चाहता हूं कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है, उन्हें निश्चित रूप से उचित सजा दी जाएगी।”