
Villagers toldsp,illegal liquor and gamblinglock in village
राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट(ब्यूरो)। जिले के धापेवाड़ा गांव में अवैध तरीके से कच्ची शराब निकाल कर बेची जा रही है। जुआ सट्टा का कारोबार भी चल रहा है। जिससे परेशान होकर गांव के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को मुख्यालय पहंुचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की है कि अवैध गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाया जाए।
अनैतिक कामों पर नकेल लगाएं
ग्रामीणों ने बताया कि धापेवाड़ा गांव में काफी लंबे समय से अवैध कच्ची शराब बनाकर उसे बेचा जा रहा है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।गांव के नौजवान युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। अपराध भी करने लगे हैं। मारपीट और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ने लगी है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक इस पर कार्यवाही करने की मांग की।