
Village daughter will now protect the country
मलाजखंड। बालाघाट जिले के बैहर तहसील के मोहगांव गांव की रहने वाली बेटी का भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में चयन हुआ हैं जो अब देश की सीमा की सुरक्षा करेंगी। जिससे घर परिवारए गांव और जिले में खुशी का माहौल। एक छोटे से गांव मोहगांव से शासकीय स्कूल से पढ़ लिखकर निकली शिवानी पिता रामकिशोर ठाकरे की बेटी का भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में चयन हुआ हैं। बेटी के चयन से पिता रामकिशोर ठाकरे गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं। रामकिशोर ठाकरे मार्केटिंग सोसायटी संस्था मोहगांव में चालक पद पर सेवारत हैं। वर्तमान में सेल्समैन के रूप में सेवा भी दे रहे हैं। इनकी तीन बेटियों में शिवानी ठाकरे बड़ी बेटी है।